सीवान में पुलिस ने हथियार सहित तीन अपराधियों को धर दबोचा
* अपराध की योजना बना रहे थे अपराधी
श्रीनारद मीडिया, सीवान(बिहार):
सीवान जिला के बड़हरिया पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बड़हरिया थाना क्षेत्र के बहुआरा गांव में हथियारों और गोलियों के साथ तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया। विदित हो कि बड़हरिया थाना क्षेत्र के कसाई टोला रोड में छठी मईया और बरगद के पास सड़क पर आपराधिक योजना बना रहे जामो थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर गांव
के मुकुरधन महतो के 25 वर्षीय पुत्र और अपराधी बुलेट कुमार उर्फ दिलीप कुमार, बड़हरिया थाना क्षेत्र के बहुआरा दक्षिण टोला के मोहम्मद गाजी का 20 वर्षीय पत्र व अपराधी आजाद अहमद और बहुआरा दक्षिण टोला के बांकेलाल शर्मा का 19 वर्षीय पुत्र पंकज कुमार को पुलिस ने मौके से गिरफ्तार कर लिया।
साथ ही पुलिस ने बड़हरिया थाना कांड संख्या-249/22 के तहत 25(1-बी)ए,26/35 आर्म्स एक्ट के तहत मुकादमा दर्ज कर लिया। पुलिस बुलेट कुमार उर्फ दिलीप कुमार,आजाद अहमद व पंकज कुमार शर्मा को हिरासत में लेकर पूछताछ करने के बाद उन्हें जेल भेज दिया।
बता दें कि थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार प्रभाकर और सअनि शैलेश कुमार सिंह ने पुलिस बल के साथ बहुआरा गांव में छापेमारी कर तीनों अपराधियों को हथियार समेत गिरफ्तार कर लिया।पुलिस ने अपराधियों के पास सेएक 315 बोर का देशी कट्टा,एक 12 बोर का देशी कट्टा,315 की 2 जिंदा गोली,12 बोर की एक जिंदा गोली चाकू और मोबाईल के साथ गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष प्रवीण प्रभाकर ने बताया कि तीनों अपराधियों का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है।
यह भी पढ़े
छोटे बच्चों ने पौधों लगाकर बड़ों को दिया संदेश
सिसवन में अपराधियों ने युवक को चाकू से गोंदा, स्थिति गंभीर
रघुनाथपुर के राजपुर हाईस्कूल में 7 जून को सीधा संवाद करेंगे प्रशांत किशोर
उद्यमिता व निवेश को बढ़ाने हेतु कार्यक्रम का हुआ आयोजन.
पर्यावरण दिवस पर सोसाइटी हेल्पर ग्रुप ट्रस्ट द्वारा पौधारोपण किया गया