पैक्स अध्यक्ष समेत तीन बदमाशों को पुलिस ने दबोचा, बड़ी वारदात को अंजाम देने की थी तैयारी

पैक्स अध्यक्ष समेत तीन बदमाशों को पुलिस ने दबोचा, बड़ी वारदात को अंजाम देने की थी तैयारी

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
0
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
0
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

मधुबनी की खजौली थाना पुलिस ने किसी बड़े अपराध को अंजाम देने की योजना बना रहे तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने हथियार और गोलियों को भी बरामद किया है। गिरफ्त में आए तीन बदमाशों में से एक पैक्स अध्यक्ष है और हाल ही में संपन्न हुए पैक्स चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए निर्वाचित हुआ है।

दरअसल, खजौली थाना क्षेत्र के ठहर गांव स्थित मुख्य सड़क पर अपराध की योजना बना रहे एक स्कार्पियो पर सवार तीन युवकों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया। गिरफ्तार युवकों में नरार पूर्वी पंचायत के नव निर्वाचित पैक्स अध्यक्ष बालेश्वर यादव भी शामिल हैं। पुलिस ने गिरफ्तार युवकों के पास से एक पिस्टल, एक देशी कट्टा, चार जिन्दा कारतूस, तीन मोबाइल बरामद की है।

वहीं काले रंग की एक स्कार्पियो भी जब्त किया है।थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार सिंह के बयान पर आर्म्स एक्ट का एक मामला दर्ज किया गया है। गिरफ्तार तीनों युवकों की पहचान स्थानीय थाना क्षेत्र के छपराढ़ी ग्राम निवासी हरि यादव के पुत्र दिवाकर कुमार उर्फ उमेश यादव, झरी यादव के पुत्र मदन यादव, तथा इसी गांव के नव निर्वाचित पैक्स अध्यक्ष बासुदेव यादव के पुत्र बालेश्वर यादव के रुप में की गई। युवकों की तालाशी लेने पर उनके पास से एक पिस्टल, एक देशी कट्टा, चार जिन्दा कारतूस बरामद की गई।

 

पूछताछ बाद गिरफ्तार तीनों युवकों को न्यायिक प्रक्रिया में मधुबनी भेज दिया गया। एसडीपीओ सदर टू मनोज कुमार ने बताया कि नव निर्वाचित पैक्स अध्यक्ष सहित जेल भेजे गए तीनों युवक किसी अपराध की योजना बना रहे थे। हथियार के साथ तीनों को स्थानीय थाना पुलिस द्वारा ठाहर गुमती के पास से गिरफ्तार किया गया था। जेल भेजे गए युवकों के आपराधिक इतिहास को खंगाला जा रहा है।

यह भी पढ़े

बीएचयू से अधोक्षज पांडेय को मिला विद्यावारिधि (Ph.D) की उपाधि  

हत्या का बदला लेने की फिराक में हथियार के साथ घूम रहे तीन शातिर अपराधी गिरफ्तार

गोरेयाकोठी के लद्धी में क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ आयोजन

काशी हिन्दू विश्वविद्यालय से दरौली की  अनुराधा चौबे को मिली डाॅक्टरेट उपाधि, लोगों में हर्ष

रिवर रैचिंग प्रोग्राम के तहत सिसवन के अकडा घाट पर डाले गये मछलियों के बच्चें

बड़हरिया में प्रखंडस्तरीय समन्वय समिति की बैठक में लिए गए कई निर्णय

सिधवलिया की खबरें : स्काउट गाइड प्रशिक्षण के समापन पर सांस्‍कृतिक कार्यक्रम का आयोजन  

श्रद्धापूर्वक मनायी गयी सरदार वल्लभभाई पटेल की पुण्यतिथि

Leave a Reply

error: Content is protected !!