हृदयनगर रोड में लूटकांड में दो अपराधी को पुलिस ने दबोचा

हृदयनगर रोड में लूटकांड में दो अपराधी को पुलिस ने दबोचा

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
0
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
0
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया,  स्‍टेट डेस्‍क:

बिहार के पूर्णिया जिला के बनमनखी. प्रखंड के कई हृदयनगर रोड में बीते 15 नवंबर को एक राहगीर से 17000 नगद व एक मोबाइल फोन लूट की घटना को टीवीएस अपाचे बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने अंजाम दिया था. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सुबोध कुमार के नेतृत्व में एसआईटी टीम ने घटना में संलिप्त दो अपराधियों को गिरफ्तार किया.

एसडीपीओ सुबोध कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए बताया कि दुर्गा मंदिर रोड स्थित संत रविदास आश्रम के पास छापेमारी कर दो अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया. घटना को अंजाम देने वाले अपराधी छोटू कुमार साकिन मिर्जा चोरी वार्ड नंबर 6 थाना बनमनखी तथा सरोज कुमार मोहनिया चकला वार्ड नंबर 3 थाना बनमनखी जिला पूर्णिया को गिरफ्तार किया गया है.

छापेमारी के दौरान दोनों अपराधी के पास से घटना में लूटे गए मोबाइल में लगा हुआ सिम एवं कांड में प्रयुक्त टीवीएस काला रंग की अपाचे मोटरसाइकिल को पुलिस ने जब्त किया. तीसरे अपराधी साकेत कुमार साकिन बनमनखी चकला थाना बनमनखी का खुलासा हुआ. कांड में प्रयुक्त हथियार बनमनखी थाना द्वारा साकेत कुमार के मामा विपुल कुमार के पास से पूर्व में ही शुक्रवार को बरामद किया गया जिसमें विपुल कुमार को न्यायिक हिरासत भेजा गया है.

एसडीपीओ ने बताया कि साकेत कुमार की गिरफ्तारी हेतु लगातार छापेमारी की जा रही है. छापेमारी दल में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सुबोध कुमार, इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष संजय कुमार, पुअनि संतोष कुमार,पुअनि कमल कुमार , पुअनि रश्मिका कुमारी, पुअनि वीरेंद्र कुमार यादव,सिपाही वीरेंद्र कुमार, सिपाही प्रकाश कुमार, सिपाही सुमित कुमार, सिपाही काजल कुमार, सिपाही प्रवीण कुमार, सिंधु कुमारी थाना रिजर्व गार्ड, स्मिता कुमारी थाना रिजर्व गार्ड तथा चौकीदार रामानंद पासवान शामिल थे

यह भी पढे़

दारौंदा के दो मुखिया राष्ट्रपति द्वारा होंगी सम्मानित।

भापोल की हवा में मिथाइल आइसोसाइनेट जहर बहा था, क्यों?

भोपाल गैस पीड़ितों से पूछिए काली रात कैसी होती है?

अमेरिकी संसद में उठा 40 साल बाद भोपाल गैस त्रासदी का मुद्दा,क्यों?

Leave a Reply

error: Content is protected !!