काला हिरण शिकार मामले में थानाध्यक्ष निलंबित :रोहतास के चेनारी थाना परिसर से सींग-मांस हुआ था बरामद, 4 की गिरफ्तारी बाकी
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
सासाराम (रोहतास) काला हिरण शिकार मामले में चेनारी थानाध्यक्ष पर कार्रवाई हुई। 15 सितंबर को काला हिरण का शिकार हुआ था। शिकार में 6 लोग शामिल थे। इनमें 2 को गिरफ्तार कर लिया गया था। 4 की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है। मामले में चेनारी थानाध्यक्ष को भी निलंबित कर दिया गया है, क्योंकि मामले की जानकारी होने के बाद भी थानाध्यक्ष ने वन विभाग को जानकारी नहीं दी। गुप्त सूचना पर वन विभाग ने 17 सितंबर को छापेमारी की तो चेनारी थाना परिसर में लगी एक स्कॉर्पियो से काला हिरण के सींग के साथ मांस बरामद हुआ। काला हिरण शिकार मामले में थानाध्यक्ष निलंबित:रोहतास के चेनारी थाना परिसर से सींग-मांस हुआ था बरामद, 4 की गिरफ्तारी बाकी
डीआईजी नवीन चंद्र झा ने कहा कि 20 सितंबर को जानकारी दी गई थी कि एसपी विनित कुमार मामले की जांच एसडीपीओ दिलीप से करा रहे थे। एसपी ने कहा कि एसडीपीओ की जांच रिपोर्ट के आधार पर चेनारी थानाध्यक्ष को निलंबित कर पुलिस केंद्र भेज दिया गया है।
थानाध्यक्ष समेत सात पर मुकदमा हुआ था दर्ज
रोहतास के चेनारी जंगल में काला हिरण शिकार मामले में चेनारी थानाध्यक्ष शंभु कुमार समेत 7 पर वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था। डीएफओ मनीष कुमार वर्मा ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया था कि वाइल्ड लाइफ ऑफेंस के तहत चेनारी थानाध्यक्ष समेत सात पर मुकदमा दर्ज किया गया था। मामले में जिन दो लोगों की गिरफ्तारी हुई है उनमें शबाब अनवर और राजू दौला हैं। जो चेनारी थाना क्षेत्र पेवंदी गांव निवासी हैं।
थाना परिसर में खड़ी गाड़ी से बरामद हुआ था अवशेष
ज्ञात हो कि गत 17 सितंबर को वन विभाग को गुप्त सूचना मिली थी कि चेनारी क्षेत्र कुछ लोगों ने काला हिरण का शिकार किया है। काले हिरण के सींग के साथ मांस को एक स्कॉर्पियो में रखा गया है। वनपाल के नेतृत्व में वन विभाग की टीम ने चेनारी थाना परिसर में लगी स्कॉर्पियो से हिरण के सींग के साथ मांस रखा हुआ पाया गया।
- यह भी पढ़े
- सुरहियां के अधेड़ की दुबई में मौत,शव पहुंचते ही बिलख पड़े परिजन
- भगवानपुर व सकरी में महाबीरी मेला को ले प्रशासन अलर्ट
- जनगणना और परिसीमन के बाद महिला आरक्षण लागू होगा,क्यों?
पोषण जन आंदोलन में उत्कृष्ट कार्य करने वाले सेविकाओं को प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित
कनिष्क हवाई जहाज समुद्र में कैसे दफन हो गई?
खनुआ नाला पर सभी तरह के अतिक्रमण एवं अवरोध को सात दिनों के अंदर हटाएं: डीएम
पुलिस चाहे कुछ भी कर ले, मैं शराब की तस्करी कभी नहीं छोडूंगा-तस्कर
डीडीसी ने नलकूपों की मरम्मति एवम जीणोंद्धार के दिए निदेश
शोभा की वस्तु बनकर रह गया नल जल का टंकी