*पुलिस कमिश्नर ए सतीश गणेश ने रामनगर थाने का किया औचक निरीक्षण, गन्दगी देख हुए नाराज़*
*श्रीनारद मीडिया / सुनील मिश्रा वाराणसी यूपी*
*वाराणसी* / पुलिस कमिश्नर ए सतीश गणेश ने शनिवार को अचानक कोतवाली सर्किल के रामनगर थाने का निरीक्षण किया। इस दौरान थाना परिसर में गन्दगी देख कमिश्नर ने नाराज़गी व्यक्त करते हुए थाना प्रभारी को सख्त हिदायत दी। इसके आलावा थाना परिसर में स्थित जर्जर भवन को जल्द से जल्द ध्वस्त करवाने का आदेश भी दिया। पुलिस कमिश्नर ए सतीश गणेश ने रामनगर थाने का शनिवार को औचक निरीक्षण किया। इस दौरान थाना कार्यालय, बैरक, महिला हेल्प डेस्क, सीसीटीएनएस कार्यालय, मालखाना एवं मरम्मत कार्यों का निरीक्षण एवं समीक्षा की गयी। निरीक्षण के दौरान पुलिस कमिश्नर ने पूर्व में जर्जर घोषित बिल्डिंग तत्काल खाली करवाकर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई के आदेश दिए। साथ ही थाना परिसर में गन्दगी पर नाराज़गी व्यक्त करते हुए थाना प्रभारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।