चुनाव के मद्देनजर पुलिस ने बड़हरिया में किया फ्लैग मार्च
श्रीनारद मीडिया, सीवान(बिहार):
विधान परिषद चुनाव के मद्देनजर रविवार को पुलिस ने पूरे बड़हरिया थाना क्षेत्र में फ्लैग मार्च किया। पुलिस अफसरों ने चुनावी माहौल में शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की। चेताया कि किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए फोर्स तैयार है।
पुलिस इंस्पेक्टर उमेश कुमार और थानाध्यक्ष प्रवीण प्रभाकर के नेतृत्व में पुलिसकर्मियों ने बड़हरिया पुरानी बाजार, खानपुर बड़सरा, ज्ञानीमोड़, कैलगढ़, लकड़ी,कोइरीगांवा, करबला,सत्यनारायण मोड़, मननपुरा, भामोपाली, पुरैना आदि गांवों और चौक-चौराहों में पैदल मार्च किया।
पुलिस ने घूमकर गतिविधियों का जायजा लिया और जनता को शांति,सौहार्दपूर्ण और भयमुक्त माहौल में चुनाव संपन्न कराने का भरोसा दिलाया। इस दौरान जगह-जगह रुक कर लोगों से चुनावी माहौल में शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की। साथ ही किसी भी प्रकार की अप्रिय सूचना मिलने पर तत्काल पुलिस को सूचित करने की सलाह दी। अफसरों ने लोगों को पूर्ण रूप से सुरक्षा का भरोसा दिलाया।
थानाध्यक्ष प्रवीण प्रभाकर ने बताया कि विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के व्यापक बंदोबस्त किए गए हैं। लोगों में सुरक्षा की भावना बनाए रखने और प्रशासन पर भरोसा कायम रखने के लिए पुलिस फ्लैग मार्च निकाल रही है। किसी भी व्यक्ति को कानून हाथ में लेने नहीं दिया जाएगा। कानून की अवहेलना करने वाले के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
अपील करते हुए कहा कि सोशल मीडिया पर भ्रामक सामग्री पोस्ट न करें।इस मौके पर पीएसआई सोनम कुमारी, भारती कुमारी, अर्चना कुमारी, एएसआई राजकुमार मिश्र, शैलेश कुमार सिंह,सुधीर साह, राजकुमार कश्यप सहित बड़ी संख्या में पुलिस के जवान मौजूद थे।
यह भी पढ़े
पर्यावरण क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किए गए डॉ सत्य प्रकाश
यूनिफॉर्म बहुत जिम्मेदारी की चीज है और व्यक्ति को इसके लिए योग्य होना चाहिए.
डॉक्टरों के साथ हिंसा यदि जारी रही तो निजी डॉक्टर गंभीर मरीजों को मना करने लगेंगे.
घर पर कैसे उगाएं कद्दू का पौधा? जानिए आसान सी विधि
राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष शिविर के चौथे दिन कैडेटों द्वारा शहर में प्रभात फेरी निकाला गया