मुजफ्फरपुर में स्मैक के कारोबार पर पुलिस की नकेल, एक महिला सहित 6 गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, सेंट्रल डेस्क :
मुजफ्फरपुर जिले में इन दिनों स्मैक का कारोबार बड़े पैमाने पर चला रहा है. जिसको लेकर पुलिस कार्रवाई में जुटी हुई है. इसी क्रम में अहियापुर थाना क्षेत्र में सूचना इकट्ठा किया जा रहा है. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए 6 लोगों को गिरफ्तार किया है.सूचना मिलते ही पुलिस ने छापेमारी दल का गठन कर मौके से 6 लोगों को गिरफ्तार कर लिया.जिसमें एक महिला भी शामिल है. सभी के पास से भारी मात्रा में स्मैक की पुड़िया बरामद हुई है. इनकी पहचान अहियापुर के नरेश साहनी ,मुन्नी देवी,बबलू कुमार ,जेमुल हुसैन साथ ही सरैया के विक्की कुमार और सीतामढ़ी के किशन कुमार के रूप में हुई है.सिटी एसपी राजेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस द्वारा विशेष अभियान चलाया जा रहा है, लगातार छापेमारी कर स्मैक और उसके तस्कर की पड़ताल की जा रही है.बता दें कि जिले में बड़े पैमाने पर स्मैक का कारोबार चल रहा है और युवा इसके शिकार हो रहे हैं.
यह भी पढ़े
मानवाधिकार आयोग ने उच्चन्यायलय के आदेश पर 7 सदस्यों वाली कमेटी बनाई, पीड़ितों की शिकायतें सुनेगी.
वायरस का रूप बदल रहा है,इसलिए हमें सावधान रहना है.