पुलिस ने बड़हरिया में विशेष अभियान के तहत ध्वस्त की दर्जनों भट्ठियां
श्रीनारद मीडिया, सीवान(बिहार):
सीवान जिला के बड़हरिया थाना क्षेत्र के कैल टोला बाजार में थानाध्यक्ष पंकज कुमार के निर्देश पर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर विशेष छापेमारी कर पांच हजार लीटर अर्द्धनिर्मित शराब को नष्ट करने के साथ ही दर्जनों भट्ठियों और उपकरणों को ध्वस्त कर दिया।
बड़हरिया के एएसआई राजकुमार मिश्र, एएसआई राजकुमार कश्यप और पीएसआई भारती कुमारी ने पुलिस बल के साथ बड़हरिया थाना क्षेत्र के कैल टोला में छापेमारी कर दर्जनों भट्ठियों को ध्वस्त कर दिया। वहीं करीब 5000 लीटर अर्द्ध निर्मित शराब को नष्ट कर दिया। थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने यह विशेष अभियान जिले में जहरीली शराब से हो रही मौतों को देखते हुए जिला प्रशासन के निर्देश पर चलाया।
इस संबंध में थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि इस देसी शराब से कितने लोगों की जानें जा चुकी हैं। उसके बाद भी यहां की पब्लिक इस विषय पर गंभीर नजर नहीं आ रही है। उन्होंने इसे चिंतनीय बताते हुए कहा कि इसकी रोकथाम के लिए प्रबुद्धजनों को भी आगे आना चाहिए।
बताया जाता है कि थाना क्षेत्र के कैल टोला बाजार स्थित टॉवर के पीछे विशेष छापेमारी कर रविवार की दोपहर को 5000 लीटर अर्ध निर्मित देशी शराब को नष्ट कर दिया गया है। वहीं दर्जनों भट्ठियों को ध्वस्त कर दिया गया है।हालांकि शराब के धंधेबाजों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।
यह भी पढ़े
सीवान में धारदार हथियार से किया हमला, पांच लोग घायल
विजय चौक पर बीटिंग द रिट्रीट सेरेमनी में पुलिस बैंड ने 29 धुनों से सब का मन मोहा
सत्ता में आए तो 370 बहाल करेंगे-राहुल गाँधी
नेत्र चिकित्सा वाहन जांच शिविर में एक सौ से अधिक मरीजों का हुआ निःशुल्क जांच