सारण जिला के रसूलपुर थानांतर्गत ग्राम माधोपुर मे बम फटने के संबंध मे पुलिस ने किया खंडन
श्रीनारद मीडिया, छपरा (बिहार):
विगत 1 अगस्त को समय करीब 09:00 बजे रात्री मे दूधनाथ मांझी, पिता- स्वर) कैलाश मांझी, सा०- माधोपुर, थाना- रसूलपुर, जिला-सारण द्वारा रसूलपुर थाना को फोन से सूचित किये कि उनके पड़ोसी तेरस राम, पिता- स्व० जतन राम एवं अन्य सदस्य द्वारा उनके घर पर बम फेंका गया है।
उक्त सूचना पर तुरंत संज्ञान लेते हुए रसूलपुर पुलिस दल द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर घटना की जांच की गई। जांच के क्रम मे पता चला कि दोनों पड़ोसी के बीच बने बाथरूम के जमीन को लेकर पूर्व से विवाद है और बम फटने जैसी कोई घटना नहीं हुई है।
घटनास्थल से वैसा कोई भी ज्वलनशील पदार्थ के नमूने जान-माल की क्षति आदि नहीं पाए गये । इस प्रकार जान से मारने की मंशा से दूधनाथ मांझी के घर पर बम फेकने की घटना पूरी तरह झूठी और मनगढ़ंत है। दोनों पड़ोसी के बीच में एक दूसरे को गाली-गलौज करने एवं धमकाने की बात की पुष्टि हुई है।
इस संबंध मे दोनों पार्टी की विरुद्ध रसूलपुर थाना कांड संख्या- 141/24, दिनांक 03.08.2024, धारा- 126 (2)/324(2)/352/351(2)/3(5) BNS एवं रसूलपुर थाना कांड संख्या- 142/24, दिनांक 03.08.2024, धारा 126 (2)/115(2)/324(2)/352/351(2)/3(5) BNS दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है। स्थिति सामान्य है।
यह भी पढ़े
गया में युवक को गोली मारकर 14 लाख लूटे, दो गिरफ्तार
फाइनेंस कंपनी के ब्रांच मैनेजर से हुई लूटकांड का मधेपुरा पुलिस किया खुलासा
बेगूसराय में पुलिस ने विस्फोटक सामग्री के साथ सेना के जवान को किया गिरफ्तार, बड़ी साजिश नाकाम
शिक्षा सप्ताह के तहत विद्यलयों में हुआ पौधरोपण