तीन दिनों से पूछताछ के लिए युवकों को पुलिस ने हाजत में किया बंद
एसआईटी की तर्ज पर चलाते है थाना
तीन चार दिन तक थाने में बंद रखना थानाध्यक्ष की है पुरानी आदत
श्रीनारद मीडिया, कुमार आशीष, हसनपुरा,सीवान (बिहार):
सीवान जिले के एमएच नगर पुलिस लगातार तीन चार दिनों से पूछताछ करने के लिए कुछेक लड़कों को हाजत में बंद कर दिया है। पुलिस को संदेह है, कि हाजत में बंद युवक चोरी डकैती के मामले में संलिप्त है। परिजनों का कहना है कि अगर हमारे बच्चे दोषी है, तो पुलिस जेल भेजे। अगर निर्दोष है, तो पुलिस उसे छोड़ दे।
परिजनों का कहना है, कि नट जाती के होने के कारण पुलिस ने निर्दोषों को उठाकर हाजत में बंद कर दिया गया है। पुलिस द्वारा हसनपुरा निवासी गुलाब हुसैन पिता पंजाब नट, रियाज नट पिता बादशाह नट, सोनू नट को उठाकर हाजत में बंद किया है। इस मामले में पुलिस अभी भी कुछ बताने से इंकार कर रही है।
पुलिस को 24 घंटे तक रखकर पूछताछ करने का निर्देश है। वहीं दर्जनों महिलाएं मंगलवार की बीती संध्या थाने पहुंचकर न्याय की गुहार लगाते हुए कहा था, कि अगर दोषी है, तो पुलिस जेल भेजे। अगर निर्दोष हैं तो सभी को छोड़ दे। सभी मेहनत मजदूरी करने वाले लड़के है।
पुलिस सुबह व शाम छोड़ने का आश्वासन देना बंद करे। वहीं इस तरह हमेशा बेवजह किसी भी मामले में हाजत में चार पांच दिनों तक बंद करना थानाध्यक्ष की पुरानी आदत है।
यह भी पढ़े
आंदर में प्रशासन की कड़ी चौकसी के बीच 63.20 प्रतिशत हुआ मतदान
गंगा महोत्सव में भक्ति गीतों पर रातभर झूमते रहे श्रोता
सीवान के गोपालपुर नगर पंचायत चुनाव में 60.62 प्रतिशत हुआ मतदान
मांझी नगर पंचायत में कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान शांतिपूर्ण सम्पन्न
शीतलहर से कांप रहा सीवान…कोहरे-धुंध ने बढ़ाई परेशानी