होली व शब्बेबरात को शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने के लिए पुलिस ने किया फ्लैग मार्च
श्रीनारद मीडिया‚ एम सावर्ण‚ भगवानपुर हाट‚ सीवान (बिहार)
सीवान जिले के भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के भगवानपुर हाट बाजार में होलिका दहन व शबे बरात के पूर्व थानाध्यक्ष पंकज कुमार के नेतृत्व में पुलिस पदाधिकारियों , महिला व पुरुष बलो तथा चौकीदारों ने फ्लैग मार्च किया। फ्लैग मार्च थाना परिसर से निकलकर प्रखंड कार्यालय मोड़ , बैंक होते हुए भगवानपुर नया एवं पुरानी बाजार के अस्लवा चक्रवृद्धि मोड़ तक मार्च किया।इस दौरान पुलिस बल के जवानों द्वारा कई दुकान व कोल्ड ड्रिंक्स के दुकान में शराब को लेकर चेकिंग किया गया
। होली एवं शबे बरात को के पुलिस द्वारा निकाला गया फ्लैग मार्च में पुलिस जे कड़क तेवर से हुड़दंगियों में हड़कंप देखा गया ।थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि।क्षेत्र के लोग आपसी भाई चारे के साथ रंगों का त्योहार होली को मनाए। होली आपसी मिलन तथा भाईचारा का संदेश देता है । उन्होंने कहा कि होली एवं शबे बरात को शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने के लिए प्रशासन मुस्तैदी से तैनात रहेगी।फ्लैग मार्च में पीएसआई रजनी कुमारी,रवि कुमार, एएसआई अफताब आलम,बलि राय,शशिभूषण कुमार सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी एवं जवान शामिल थे ।
यह भी पढ़े
आखिर अब रुख से नकाब सरक रहा है…!!!
Raghunathpur:फुटवियर दुकानदार की बेटी ने इंटर कॉमर्स से किया पास
सीवान में छह वर्षीय मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म के आरोपी गिरफ्तार
सीवान ः दरौली प्रखंड की सारिका एवं सलोनी मिश्रा इंटर कला संकाय परीक्षा में बनी प्रखंड टॉपर