मोतिहारी में हुए हत्याकांड का पुलिस ने 12 घंटे के अंदर कर दिया खुलासा
श्रीनारद मीडिया‚ राकेश सिंह‚ स्टेट डेस्क ः
बिहार में पूर्वी चंपारण जिले के तहत आने वाले मोतिहारी में हुए हत्याकांड का पुलिस ने 12 घंटे के अंदर खुलासा कर दिया है। साथ ही हत्या में शामिल दो लोगों को गिरफ्तार किया है।
पूर्वी चंपारण जिले के मोतिहारी में प्रेमिका से मिलने गए प्रेमी की चाकू से गोदकर हत्याकांड का पकड़ी दयाल एसडीपीओ सुनील सिंह ने 12 घंटे के अंदर खुलासा कर दिया है। हत्या में शामिल प्रेमिका शिल्पी, प्रेमिका का पति अजय और हत्या में प्रयुक्त खून से सना चाकू को बरामद कर लिया है।
पकड़ीदयाल एसडीपीओ सुनील कुमार सिंह ने खुलासा करते हुए बताया, बुधवार को पताही थानाध्यक्ष को सूचना मिली कि एक युवक का खुटौना ब्रह्मस्थान पूल के नीचे शव पड़ा हुआ है। मौके पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर युवक की पहचान कर पोस्टमार्टम में भेज दिया। घटना की सूचना मोतिहारी एसपी कांतेश कुमार मिश्रा को दिया। एसपी ने एसडीपीओ सुनील सिंह के नेतृत्व में एसआईटी का गठन कर हत्याकांड का खुलासा करने का निर्देश दिया।
सूचना मिलते ही एसडीपीओ ने घटना स्थल पहुंच जांच शुरू किया। शक के आधार पर मृतक 19 वर्षीय विकास के प्रेमिका 18 वर्षीय शिल्पी कुमारी को हिरासत में लिया। जब सख्ती से पूछताछ किया तो उसने खुलासा किया कि मैं और मेरे पति अजय कुमार ने मिलकर हत्या किया है।
एक मार्च को शिल्पी की हुई थी अजय से शादी…
विकास के प्रेमिका शिल्पी की शादी शिवहर जिला के हरनाही निवासी प्रभाकर बैठा के 20 वर्षीय बेटा अजय से एक मार्च को शादी हुई थी। वह शादी के बाद भी विकास शिल्पी को फोन करता था, जिससे शिल्पी नाराज थी। इस बात की भनक उसके पति को भी लगा, पूछा तो शिल्पी ने उसे बता दिया कि उसके साथ कई बार शारीरिक संबंध भी बनाया। यह सुन अजय आगबबूला हो गया। अजय पत्नी के साथ प्लान बनाकर होली खेलने ससुराल आया था, दिल्ली से घर विकास आया। वैसे ही शिल्पी पति के कहने पर मिलने के लिए पूल के नीचे विकास को बुलाया, जैसे ही विकास शिल्पी से मिलने पहुंचा, वैसे ही के अजय ने चाकू से हमला कर दिया। इस दौरान दोनों ने मिलकर विकास का गला रेतकर हत्या कर दिया।
सिलाई सीखने के दौरान दोनों के बीच हुआ प्रेम…
विकास थाना क्षेत्र के पंडाल चौक पर सिलाई सेंटर चलाता था। इसी दौरान शिल्पी उसके पास सिलाई सीखने आती थी। इसी बीच चार साल पहले दोनों के बीच प्रेम बढ़ा। जब विकास के घर वाले को पता चला तो उसे दिल्ली कमाने के लिए भेज दिया। लेकिन दोनों के बीच बातचीत जारी था, दो साल बाद होली में घर वापस आया था।
यह भी पढ़े
प्राइवेट स्कूल के डायरेक्टर को शराब का नशा पड़ गया महंगा
11 मार्च को काशी में हो रहा है पुज्य शंकराचार्य जी महाराज का शुभागमन
स्कूलों की मान्यता रद्द करके शराब के ठेकों को मान्यता देना चाहती है सरकार:,,,