झारखंड में पुलिस की नक्सलियों से मुठभेड़, दोनों तरफ से हुई फायरिंग मेंथानेदार को लगी गोली

झारखंड में पुलिस की नक्सलियों से मुठभेड़, दोनों तरफ से हुई फायरिंग मेंथानेदार को लगी गोली

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

इस वक्त की बड़ी खबर झारखंड से है जहां के गढ़वा में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है. मुठभेड़ की इस घटना में गढ़वा के रंका थानेदार घायल हो गए. घायल थानेदार शंकर कुशवाहा को रांची लाया गया और रांची के मेडिका हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया.

मुठभेड़ के दौरान दोनों तरफ से कई राउंड गोलियां चली हैं जिसमें नक्सलियों के भी घायल होने की सूचना है. मुठभेड़ में दो नक्सलियों को गोली लगने की भी सूचना है जिसकी बॉडी के लिए तीन थानों की पुलिस जंगल में अभियान चला रखी है.

नक्सलियों के कई सामान को भी पुलिस ने बरामद किया है. दरअसल पुलिस को सूचना मिली थी कि नक्सली दस्ता रंका में प्रवेश किया है. इसी सूचना के आलोक में पुलिस ज़ब अभियान चलाई तो ढेगुरा के जंगल में नक्सलियों ने पुलिस को देखकर गोली चला दी.

इसके बाद दोनों ओर से कई राउंड गोली चली। पुलिस को भारी पड़ता देख नक्सली वहां से भाग खड़े हुए वहीं फिलहाल पुलिस बड़ी संख्या मे जंगल मे अभियान चला रखी है ताकि नक्सलियों के बॉडी को बरामद किया जा सके. घटना के बाद पुलिस अधीक्षक दीपक पाण्डेय ने खुद मोर्चा संभाला और घटनास्थल पर पहुंच मामले की छानबीन में जुट गए गए हैं. एसपी ने घटना के बाद जिले के सभी थानों को अलर्ट मोड पर रखा गया है.

यह भी पढ़े

सीवान जिले के प्रखण्ड प्रमुखों ने जनसुराज के प्रति आस्था जताया 

नवादा में बगीचे से चल रहा था साइबर क्राइम का अड्डा, पुलिस ने सात युवकों को किया गिरफ्तार, मास्टरमाइंड फरार

क्या भिखारी ठाकुर का जन्मदिवस 18 दिसम्बर है ?

अदभुत बा ‘भिखारी ठाकुर’ के संसार 

जानना जरूरी है  – गुरुद्वारे में शादी का ड्रेस कोड ! लहंगा नहीं, सिर्फ ये जोड़ा पहन सकेंगी दुल्हनें 

Leave a Reply

error: Content is protected !!