इंजीनियरिंग के छात्र तबरेज हत्याकांड की तफ्तीश में जुटी पुलिस

इंजीनियरिंग के छात्र तबरेज हत्याकांड की तफ्तीश में जुटी पुलिस

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

शव की शिनाख्त होने के बाद परिजनों में मचा कोहराम

निर्मम तरीके से पिटाई करने के बाद गला रेतकर हुई थी हत्या

शनिवार की अहले सुबह मुजौना चंवर में मिला था युवक का शव

श्रीनारद मीडिया‚ मांझा‚ गोपालगंज (बिहार)

गोपालगंज जिले के माझा थाना क्षेत्र के मुजौना चंवर के शनिवार की सुबह बरामद शव का शिनाख्त कर लिया गया है । उक्त शव सफापुर पंचायत के तेलियाबांध के तबरेज आलम (20) का है । शव की शिनाख्त होने के बाद मांझा पुलिस इस मामले की तेजी से तफ्तीश में जुट गई है । पुलिस का दावा है कि हत्यारोपियों को शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा । विदित हो कि शनिवार की अहले सुबह मुजौना चंवर में एक युवक का शव देखकर ग्रामीणों ने इसकी सूचना स्थानीय मांझागढ़ पुलिस को दिया । शव को देखकर प्रतीत हो रहा था कि उसे बेरहमी से पीटने के बाद नाखून उखाड़ा गया था उसके बाद उसकी गला रेतकर मौत की घटना को अंजाम दिया गया था । इस निर्मम घटना की चर्चा पूरे इलाके में फैल गई व सनसनी मच गई । पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया तथा स्थानीय मीडियाकर्मियों के माध्यम से शव की शिनाख्त में जुट गए । रविवार की अहले सुबह तक सोशल मीडिया के माध्यम से तबरेज आलम के परिजनों ने शव की पहचान कर लिया तो पुलिस ने शव को उन्हें सौंप दिया । रविवार को ही उसे परिजनों ने सुपुर्द-ए-खाक कर दिया ।

भोपाल में डिप्लोमा इंजीनियरिंग का छात्र था तबरेज

तबरेज आलम मैट्रिक की पढ़ाई बाबुहाता हाई स्कूल से पूरी करने के बाद डिप्लोमा का कोर्स करने भोपाल चला गया था जहां व द्वितीय वर्ष का छात्र था । गत जनवरी माह में ही वह घर आया था व पुनः भोपाल जाने वाला था तब तक ऐसी घटना हो गई । उसके पिता मो. नजबुल्लाह विदेश में रहते हैं । वह पांच भाइयों में सबसे छोटा था उसके चारों बड़े भाई विदेश रहते हैं । दो भाई अभी छुट्टी में घर आये हुए थे । उसके बड़े भाई सोनू आलम ने बताया कि वह काफी हंसमुख और मिलनसार था तथा पूरे घर में सबका प्यारा था उसकी इस प्रकार से हुई हत्या ने सबको दहलाकर रख दिया है ।

प्रेम प्रसंग के एंगल से भी जांच कर रही पुलिस

इस निर्मम घटना के बाद मांझा पुलिस प्रेम प्रसंग के एंगल से पहले दिन से ही मामले की जांच में जुटी है । हालांकि अन्य कई बिन्दुओ पर भी छानबीन जारी है । 12:30 बजे रात्रि में वह किसके बुलावे पर घर से बाहर निकला था पुलिस उससे भी पूछताछ की तैयारी में जुट गई है । पुलिस तबरेज के मोबाइल की बरामदगी में जुटी है । उसके मोबाइल से ही इस पूरे हत्याकांड से पर्दा उठेगा ।

करीबी दोस्तों से भी पूछताछ करेगी पुलिस

तबरेज हत्याकांड में पुलिस उसके करीबी दोस्तों से भी पूछताछ करेगी । प्रेम प्रसंग के एंगल से उसका कॉल डिटेल निकालकर ज्यादा देर तक बातचीत होने वाले नम्बर से भी पूछताछ करेगी । पुलिस का दावा है कि शव की शिनाख्त के बाद अब इस मामले का जल्द ही खुलासा कर दिया जाएगा व कातिलों को हवालात में भेज दिया जाएगा ।

कहते हैं अधिकारी
परिजनों से आवेदन मिलने के बाद कार्रवाई को तेज किया जाएगा । अब तक मील साक्ष्यों के आधार पर जांच जारी है । शीघ्र ही हत्यारोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे ।

रविकांत दुबे , सबइंस्पेक्टर मांझागढ़

यह भी पढ़े

रघुनाथपुर पुलिस पर मुंह देखी कारवाई करने सहित अन्य दस मांगो के समर्थन में माले ने किया थाने का घेराव

रघुनाथपुर पुलिस ने दियारा से देसी शराब किया जप्त‚ कारोबारी फरार

संस्कृति इंटरनेशनल स्कूल में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन

मैरवा नगर पंचायत चुनाव को लेकर वैश्य समाज गोलबंद होने का किया अपील

पत्‍नी रोज देर रात आती थी घर, पति को रास नहीं आया,  शॉपिंग के बहाने बाहर ले जाकर कर दी हत्या

हनीमून मनाने के लिए निकला था पति, पुलिस ने भेज दिया जेल,जाने क्या है मामला

Leave a Reply

error: Content is protected !!