नवविवाहिता की हत्या मामलें की जांच में जुटी पुलिस
मृतिका पिंकी देवी चार माह के बच्चे की मां थी
श्रीनारद मीडिया, मनीष कुमार, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के नौतन थाना क्षेत्र के सागरा गाँव में दहेज को लेकर विवाहिता कि हत्या कर रविवार को जला कर साक्ष्य मिटाने का प्रयास किया गया।जिसका मामला प्रकाश में आया है। इस संबंध में विवाहिता के पिता सुभाष पंडित आंदर थाना क्षेत्र नारायणपुर गांव निवासी ने थाने में आवेदन देकर बताया कि मेरी पुत्री पिंकी देवी का विवाह सागरा गाँव निवासी रामपुकार पड़ित के पुत्र अभिषेक पड़ित के साथ हिन्दू रीति रिवाज के साथ 8 मार्च 2020 को हुई थी। शादी के बाद से उसके ससुराल के लोग एक लाख रुपये कि दहेज कि माँग कर उसे प्रताड़ित कर रहे थे।बहुत कोशिश करने के बाद समझा बुझा कर पिंकी को ससुराल में रखा गया था। इसी बीच आज सागरा से फोन आया कि आपकी बेटी कि हत्या कर लाश क़ो जलाया जा रहा है। सूचना पाते ही मै और मेरा पुत्र बाल्मीकि पड़ित सागरा पहुचे तो देखे कि 15 कि संख्या में लोग मेरी पुत्री के शव क़ो जला रहे है।जब मैने विरोध किया तो मेरे साथ और मेरे पुत्र के साथ मारपीट कर मेरा मोबाइल छिन लिया गया।इसे लेकर अपने दामाद अभिषेक पड़ित,राम पुकार पंड़ित,उमेश पड़ित, अविनाश पड़ित और उर्मिला देवी सहित 10 से 15 अज्ञात लोगो के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराया है।बताते चले की मृतका पिंकी देवी चार माह के बच्चे की मां थी।
क्या कहते हैं थाना प्रभारी:
थानाध्यक्ष अभिमन्यु कुमार ने बताया कि आवेदन मिला है । पाच नामजद और 15 अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर कानूनी कार्यवाही शुरू कर दी गई है।
यह भी पढ़े
गर्भवती महिला कोरोनाकाल में घर से बाहर न निकलें : डॉ०माहे कायनात
ई-रिक्शा और बाइक की टक्कर, बाइक सवार घायल
ट्रक ने ऑटो में मारी ठोकर, आँटो चालक की मौके पर मौत
महराजगंज नगर पंचायत वार्ड 6 में सड़क निर्माण का हुआ शुभारंभ
गोरेयाकोठी में ग्रामीणों ने सड़ा चावल लेने से किया इनकार
सीवान पुलिस पस्त,अपराधी मस्त : तबातोड़ अपराधी दे रहे हैं घटनाओं का अंजाम
बिहार में 8 जून के बाद खत्म हो सकता है लॉकडाउन
कहर रफ्तार का : शादी से लौट रहे भोजपुर के तीन दोस्तों की अरवल जिले में सड़क दुर्घटना में गई जान