10 लाख रुपये की लूट की झूठी कहानी का पुलिस ने किया पर्दाफाश, ऐसे पकड़ा गया शिकायत करने वाला

10 लाख रुपये की लूट की झूठी कहानी का पुलिस ने किया पर्दाफाश, ऐसे पकड़ा गया शिकायत करने वाला

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
0
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
0
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

बिहार को मोतिहारी में लूट काझूठा मुकदमा दर्जकराना महंगा पड़ गया. जांच में लूट का झूठा केस दर्ज कराने का मामला सामने आने के बाद पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. दरअसल, आरोपी युवक ने ऑनलाइन सट्टा में 10 लाख रुपये हार गया था. उसने दुर्गावती थाना में झूठा लूट का केस दर्ज कराने का षड्यंत्र रचा था, लेकिन उसकी चलाकी काम नहीं आई.

कैमूर में लूट का झूठा केस: एसपी ललित मोहन शर्मा कि रोहतास जिला के राजपुर थाना क्षेत्र के करमाही गांव निवासी राजेंद्र सिंह का पुत्र कुश कुमार सिंह 18 अप्रैल 2024 को दुर्गावती थाना में एक झूठा मामला दर्ज कराया गया था कि दुर्गावती थाना अंतर्गत महमूदगंज एवं धनेच्छा के बीच चार अज्ञात अपराधियों ने हाथापाई करके दो स्मार्टफोन, टैब, बायोमेट्रिक मशीन और गाड़ी के डिक्की से 1,50,787 रुपए एवं मोटरसाइकिल की चाबी लूट लिया गया है.ऑनलाइन सट्टा में हार गया था रकम: इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए दुर्गावती थाना की पुलिस के द्वारा मामले के अनुसंधान के क्रम में तकनीकी अनुसंधान के आधार पर लूट कांड का सफल उद्वेदन किया गया. जांच में यह बात सामने आई कि 10 लाख की लूट हुई नहीं जबकि राजेंद्र सिंह का पुत्र कुश कुमार सिंह 18 अप्रैल को ऑन लाइन सट्टा खेलकर 10 लाख रुपये हार गया था. उसने झूठा मुकदमा किया गया है.

“आरोपी कुश कुमार सिंह को विगत कुछ वर्षों से ऑनलाइन सट्टा खेलने का आदत हो गया था. उसने 8 से 10 लाख रुपए सट्टा में हार चुका था, जो की सट्टे के कारोबार में फंस जाने एवं पैसा सट्टा में हार जाने के कारण यह एक सोची समझी साजिश रची. उसने एक फर्जी लूट की घटना को मनगढंत कहानी बनाकर झूठा केश दुर्गावती थाना में दर्ज कराया था.

 

मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने वादी को गिरफ्तार करते हुए न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है.”-ललित मोहन शर्मा, एसपी, कैमूर पुलिस ने मोबाइल, टैब और रुपये घर से किया बरामद: सख्ती से पूछताछ के बाद उसने अपनी बात स्वीकार की. उसने कहा कि दर्ज कराया गया लूटकांड का मामला फर्जी है. पुलिस ने मोबाइल और कुल रकम 150787 रुपए को वादी कुश कुमार सिंह के निशानदेही पर उसके घर से बरामद किया गया. लूट की गई टैब, बायोमेट्रिक मशीन, पॉकेट पर्स और बैग को वादी की निशान देही पर घटना स्थल के पश्चिम फ्लाई ओवर के दक्षिण शीशम के बगीचे में स्थित कुआं के पास से बरामद किया गया.

यह भी पढ़े

मशरक की खबरें :  नगर पंचायत मशरक में  चल रहे योजनाओं में भारी लूट,जांच की मांग

मांझी की खबरें :  नहर किनारे आग लगने से  सैकड़ो पेड़ पौधे झुलस गए

Raghunathpur: नाला नहीं तो वोट नहीं, जब होगा नाला का निर्माण, तब ही करेंगे मतदान 

एनडीए व इंडिया गठबन्धन से बड़ा है गौ गठबंधन

आय और संपत्ति में विषमता क्या है?

Leave a Reply

error: Content is protected !!