Breaking

पटना में घरों में चोरी करने वाले गिरोह का पुलिस ने किया खुलासा, मुख्य सरगना सहित तीन गिरफ्तार

पटना में घरों में चोरी करने वाले गिरोह का पुलिस ने किया खुलासा, मुख्य सरगना सहित तीन गिरफ्तार

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

बिहार राजधानी पटना में बीते 18 अक्टूबर को शास्त्री नगर थाना क्षेत्र के एजी कॉलोनी के एक बंद घर में अज्ञात अपराधियों ने घर का ताला तोड़ कर लाखों के सोने और चांदी के गहनों के साथ 5 हजार रूपए की चोरी की घटना को अंजाम देकर फरार हो गए थे।इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए सेन्ट्रल एसपी वैभव शर्मा ने बताया कि शास्त्री नगर थाना क्षेत्र में 19 अक्टूबर को चोरी की घटना की शिकायत पीड़िता कल्पना के द्वारा करवाया गया था। जिस मामले में टीम गठित कर अनुसंधान किया गया। जिस क्रम में इस चोरी की घटना को अंजाम देने वाला मुख्य आरोपी धीरज कुमार को गिरफ्तार किया गया।

जिसके निशानदेही पर अन्य तीन आशीष जेम्स उर्फ आशु पीटर,आदित्य सोनी और शशिकांत रवि सुमित्रा ज्वेलर्स के मालिक को गिरफ्तार किया है। अपराधियों के पास से चोरी के गहने को बेचे गए कैश 1 लाख 38 हजार ,2 बाईक ,1 स्कूटी ,50 ग्राम सोने का चेन और चोरी की घटना में इस्तेमाल किए जाने वाले औजार को बरामद किया है सेंट्रल एसपी बताया है कि चोरी की घटना को अंजाम देने वाला मुख्य साजिश करता और सरगना धीरज कुमार 1 जनवरी को पत्रकार नगर थाने से जेल गया था, जहां उसकी मुलाकात आशु पीटर से हुई थी।

मुक्तसर गाना धीरज कुमार 9 सालों से घरों में जाकर सीसीटीवी कैमरे इंस्टॉलेशन का काम किया करता था। और जेल से बाहर आने के बाद कर्ज में डूबा साथी सरगना धीरज सीसीटीवी इंस्टॉलेशन करने के आड़ में घरों की रेकी किया करता था और जेल से बने दोस्त आशु पीटर और आदित्य सोनी के साथ मिलकर चोरी की घटना का अंजाम देता था।

वहीं शास्त्री नगर थाना क्षेत्र के एजी कॉलोनी के मकान में बीते 18अक्टूबर को चोरी की घटना को अंजाम दिया था और वहां से फरार हो गया था। चोरी के सभी सामानों को उसने सुमित्रा ज्वेलर्स के मालिक शशिकांत रवि को बेच दिया था। जहां पुलिस ने कार्रवाई करते हुए इस घटना में शामिल लोगों को गिरफ्तार किया है और उनके पास से चोरी के पैसों से खरीदे गए बाइक के साथ-साथ घटना में प्रयुक्त एक बाइक और एक स्कूटी भी बरामद किया है। फिलहाल सभी को जेल भेजने की कवायत में पुलिस जुट गई है।

यह भी पढे़

पटना पुलिस ने युवक को अगवा कर हत्या करने के मामले का किया खुलासा

औरंगाबाद में मूर्ति विसर्जन के दौरान जुलूस पर हुई पत्थरबाजी, थानाध्यक्ष सहित 6 लोग हुए जख्मी 

मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन, पांच अभियुक्त गिरफ्तार

सीतामढ़ी पुलिस ने अपराध को अंजाम देने की योजना पर फेरा पानी, यूएसए निर्मित ऑटोमेटिक पिस्टल के साथ बदमाश को किया गिरफ्तार

अपराधी ने अधिकारी को फोन कर कहा- ‘डॉन को पकड़ना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है’, पुलिस ने कर लिया गिरफ्तार

आख़िर इंसान का दोहरा चरित्र क्यों – डॉ प्रभात कुमार मुखर्जी

क़तर ने भारतीय नौ सेना के आठ सैनिकों को सुना दी  है सजाए मौत की सजा 

नवादा में हथियार और जिंदा कारतूस के साथ तीन अपराधी गिरफ्तार

पापा करना चाहते हैं गंदा काम, मना करने पर करते हैं पिटाई’, बेटी के आरोप पर पिता बोले…

Leave a Reply

error: Content is protected !!