कटिहार में थीनर व्यवसायी लूट कांड का पुलिस ने किया खुलासा: 3 अपराधी गिरफ्तार
चालक निकला लाइनर, अन्य की खोज जारी
श्रीनाद मीडिया, स्टेट डेस्क:
बिहार के कटिहार के फलका थाना क्षेत्र में व्यवसायी से हुए लूट कांड का पुलिस ने खुलासा कर लिया है। पुलिस टीम ने घटना में शामिल 3 अपराधी को गिरफ्तार किया है। घटना 29 अक्टूबर की बताई जा रही है। दरअसल थीनर व्यवसायी नितेश कुमार बाढ़ (पटना) से 14 ड्रम में थीनर लेकर अररिया जा रहे थे।
इस दौरान फलका थाना क्षेत्र के चोचला मोड़ से करीब दो सौ मीटर पहले पीपल पेड़ के पास कार में सवार चार व्यक्तियों ने इनके पिकअप गाड़ी को रोका। इसके बाद चालक को हथियार का भय दिखाकर मारपीट करते हुए पिकअप गाड़ी लेकर भाग गए,एसडीपीओ धर्मेंद कुमार ने कहा कि घटना में शामिल अपराध कर्मियों की गिरफ्तारी और लूटे गए समान की बरामदगी को लेकर एक टीम गठित किया गया।
गठित टीम ने कांड का सफल खुलासा करते हुए पिकअप गाड़ी के चालक आमिर बैठा को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ किया। लूट में उसने ही लाइनर का काम किया था। घटना को अररिया निवासी मो सुबहान और मो रहीम के कहने पर किया था।
पुलिस ने छापेमारी कर मो सुबहान को भी हिरासत में लिया। उसने अपने ममेरे भाई के साथ मिलकर लूट की योजना बनाई थी। पुलिस ने घटना में शामिल मो सुबहान और मो रहीम को पिकअप गाड़ी के साथ गिरफ्तार कर लिया है। घटना में शामिल अन्य अभियुक्तों की खोज की जा रही है।
यह भी पढ़े
सीवान के सुनील एक दशक से करते हैं सांपों का रेस्क्यू, बचाते हैं उनकी जान
भोजपुरी अप्रवासी दिवस पर अपने पूर्वजों को नमन।
सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र ने पावापुरी महोत्सव में उकेरी भगवान महावीर कलाकृति, मंत्री ने की सराहना