डब्लू हत्याकांड का पुलिस ने किया राजफाश, आराेपी गिरफ्तार; टॉप-10 वॉन्टेड में शामिल था अनुज
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
बिहर के औरंगाबाद जिले के नबीनगर थाना क्षेत्र के सोनवर्षा गांव निवासी केदार यादव के पुत्र डब्लू यादव की गोली मार की गई हत्या का पुलिस ने राजफाश किया है। हत्या करने वाले अपराधी अनुज यादव को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।पुलिस ने इसके पास से एक देसी पिस्टल और तीन कारतूस बरामद किया है।
गिरफ्तार अपराधी कुटुंबा थाना क्षेत्र के लोहरचक गांव का निवासी है। नबीनगर थाना क्षेत्र के टॉप-10 अपराधियों की सूची में शामिल है। एसडीपीओ मो. अमानुल्लाह खां ने बताया कि 31 मई 2023 को डब्लू की गोली मारकर हत्या की गई थी।हत्या मामले में उसके पिता के द्वारा थाना में प्राथमिकी कराई गई थी। घटना के बाद हत्या में शामिल बदमाशों की गिरफ्तारी को लेकर एसपी स्वप्ना गौतम मेश्राम के द्वारा उनके नेतृत्व में टीम गठित की गई थी। टीम के द्वारा बदमाशों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही थी।
अनुज ने डब्लू की हत्या में अपनी संलिप्तता स्वीकार की
छापेमारी के दौरान कुटुंबा थाना क्षेत्र के महुआधाम निवासी धनंजय सिंह और टंडवा थाना क्षेत्र के दुआरी गांव निवासी दीपक कुमार सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। दोनों की निशानदेही पर अनुज की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही थी कि उसे नबीनगर बाजार में होने की सूचना पर छापेमारी कर गिरफ्तार किया गया।पुलिस को देख वह भागने का प्रयास किया पर पुलिसकर्मियों के द्वारा गिरफ्तार किया गया।
एसडीपीओ ने बताया कि अनुज ने डब्लू की हत्या में अपनी संलिप्तता स्वीकार किया है।बताया कि हत्या में शामिल तीनों अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। अब पुलिस तीनों को शीघ्र सजा दिलाने की कार्रवाई करेगी। नबीनगर थानाध्यक्ष मनोज कुमार पांडेय एवं छापेमारी टीम के पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।
यह भी पढे़
औरंगाबाद व अरवल ज़िले के टॉप 10 इनामी बदमाश बेंगलूरू से हुआ गिरफ्तार
नालंदा: गुनाहों की लंबी फेहरिस्त वाला जैलेंदर उर्फ रोहित पटना से गिरफ्तार
भारतीय समाज सेवा संघ की बैठक सम्पन्न
कृष्ण कुमार द्विवेदी राजू भैया हिंदी पत्रकार एसोसिएशन यूपी के प्रदेश अध्यक्ष बने
बिहार में अब जमाबंदी के लिए करना होगा ये काम,क्यों?
भगवानपुर हाट की खबरें : सतर लीटर देशी शराब बरामद