पुलिस ने 12 सौ रुपये के नकली नोट मामले में दर्ज की प्राथमिकी, गिरफ्तार युवक को भेेेजा जेल
श्रीनारद मीडिया, देवेन्द्र तिवारी, बसन्तपुर(बिहार):
बसन्तपुर के खोरीपाकर बाजार पर बुधवार की दोपहर नकली नोट देकर सामान खरीद रहे एक युवक को दुकानदार ने नोट पहचान कर पुलिस के हवाले कर दिया था । तलाशी के दौरान युवक के पास सौ-सौ रुपये के 12 नकली नोट बरामद हुआ । गिरफ्तार युवक गोपालगंज जिले के बैकुंठपुर थानाक्षेत्र के गोरौली का सत्येंद्र सिंह बताया जाता है । मामले में खोड़ीपाकर के दुकानदार मूंगालाल चौधरी के बयान पर कांड संख्या 215/ 21 दर्ज की गई है । बयान में कहा गया है की बुधवार की दोपहर 2 बजे अपने हार्डवेयर की दुकान पर बैठा था । तभी एक व्यक्ति बाइक पर सवार होकर मेरे दुकान पर आया व लोहे का तार मांगा । मैंने तार का एक सौ रुपये मांगा तो उसने सौ रुपये का एक नोट तेजी से दिया एवं तार मांगने लगा । उसके द्वारा दिये गए नोट को देख कुछ शंका होने पर मैंने बगल के दुकानदार से नोट दिखाया । बगल के दुकानदार ने भी नोट नकली होने की बात कही । उसके बाद नोट देने वाला व्यक्ति बिना तार लिए ही भागने लगा । जिसे आसपास के दुकानदारों व ग्रामीणों के सहयोग से पकड़ लिया गया । पकड़े गए व्यक्ति ने अपनी पहचान बैकुंठपुर के गोरौली के सत्येंद्र सिंह के रूप में की । साथ ही उसके पॉकेट से सौ रुपये के 11 नकली नोट भी मिला । तब सूचना बसंतपुर पुलिस को की गई । सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने उसे गिरफ्तार कर थाना लाया । नकली नोट के बारे में पूछताछ करने पर उसने बताया कि चंपारण के राजकुमार ने नोट आधे दाम पर चलाने के लिए दिया है । पुलिस ने उसके पास से 12 सौ रुपये का जाली नोट , एक होंडा शाइन बाइक व एक मोबाइल जब्त किया और गुरुवार को उसे जेल भेज दिया गया । थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि चंपारण के राजकुमार की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है ।
यह भी पढ़े
पशु लदे वाहन चालक ने बंद रेलवे क्रॉसिंग का बूम तोड़ा, कुछ दूरी पर गाड़ी छोड़कर हुआ फरार
समाजसेवी डॉ. रविंद्र नाथ उपाध्याय की हुई निधन
युवाओं के लिए उघमी योजना शुरुआत से पूर्व वर्चुअल संवाद आयोजित