अररिया में पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, स्मैक और गांजा के साथ 3 तस्करों को किया गिरफ्तार, 6.40 लाख रूपये किया बरामद
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
बिहार में पूर्ण शराबबंदी लागू है। इसके बावजूद राज्य में शराब का अवैध कारोबार रुकने का नाम नहीं ले रहा हैं। वहीँ लोग शराब के सेवन से भी बाज नहीं आ रहे हैं। उधर शराब की बिक्री के साथ ही मादक पदार्थों की तस्करी भी खूब हो रही है।
इसी कड़ी में अररिया नगर थाना पुलिस और डीआईयू की टीम ने जीरो माईल पर 100 ग्राम स्मैक और 3 किलोग्राम गांजा के साथ तीन तस्कर को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार तस्कर के पास से पुलिस ने 6 लाख 40 हजार 5 सौ रुपये भी बरामद किया है।
नगर थाना के इस्तमा टोला में डिस्ट्रिक इंटेलिजेन्स (DIU) और नगर थाना पुलिस ने संयुक्त रूप से यह कार्रवाई की है। अररिया एसपी अशोक कुमार सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि जिले में नशा तस्करी की रोकथाम के लिए पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। उन्होंने कहा की पुलिस का यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।
यह भी पढ़े
दरभंगा में पिस्टल दिखाकर लूटने वाला अपराधी गिरफ्तार, पुलिस ने पूर्णिया से दबोचा
पटना में घर से बुलाकर अपराधियों ने युवक की पीट-पीटकर की हत्या
पटना जिले के टॉप-10 में 2 अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया
लखीसराय में बदमाशों ने बरसाईं गोलियां, पटना में युवक की हत्या से थर्राया बिहार
बिहार में बीएड शिक्षकों की नियुक्ति रद्द, डीएलएड ही मान्य
पुसौली के बृजभूषण ने बीपीएससी में मारी बाजी