बेगूसराय में पीपी ज्वेलर्स लूटकांड में पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, 6 अपराधियों को हथियार के साथ किया गिरफ्तार
श्रीनारद मीडया, स्टेट डेस्क:
बेगूसराय के चर्चित पी पी ज्वेलर्स लूट कांड मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने इस लूटकांड में शामिल छह अपराधियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने दो पिस्तौल एक देसी कट्टा बरामद किया है। बताया जा रहा है कि बेगूसराय एवं मुजफ्फरपुर के अपराधियों ने पी पी ज्वेलर्स लूटकांड को घटना को अंजाम दिया था।
बता दें कि नगर थाना क्षेत्र के पटेल चौक पर सोमवार के दोपहर 1 बजे दिन में 6 की संख्या में अपराधियों ने हथियार के बल पर लूट की घटना को अंजाम दिया था। इस दौरान मौके वारदात पर दो अपराधी को पकड़ लिया गया था और साथ ही साथ जमकर धुनाई की गई थी। वहीँ दुकानदार के द्वारा गोली मारकर भी घायल किया गया था।
इस घटना के संबंध में बेगूसराय की एसपी मनीष कुमार ने बताया है कि 6 की संख्या में पी पी ज्वेलर्स अपराधियों ने हथियार के बल पर लूट की घटना को अंजाम दिया था।उन्होंने बताया कि मौके वारदात पर दो अपराधी को गिरफ्तार किया और उससे पूछताछ के बाद चार अन्य अपराधी को भी गिरफ्तार किया गया है।
उन्होंने बताया कि उसके पास से हथियार गोली भी बरामद की गई है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है। आपको बताते चलें कि अभी भी कई अपराधी पुलिस के पकड़ से बाहर है। उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी पुलिस के द्वारा की जा रही है।
यह भी पढ़े
नालंदा में अनोखी साजिश का हुआ खुलासा, पिता ने बेटे को कराया गिरफ्तार
8 साल से फरार तिहरे हत्याकांड का नामजद नक्सली गिरफ्तार
दरियापुर थानान्तर्गत 01 देशी पिस्टल जप्त कर 01 व्यक्ति को किया गया गिरफ्तार
पटना पुलिस ने 3 राइफल और 110 जिंदा कारतूस के साथ अपराधी को दबोचा
मुजफ्फरपुर का मोस्ट वांटेड अपराधी गिरफ्तार, दर्जनों संगीन मामलों में था फरार
शतचंडी महायज्ञ के बाद चननिया डीह मंदिर पर माता दुर्गा की प्रतिमा होगी स्थापित
आरोग्य भारती का वार्षिक सम्मेलन 27 अक्टूबर को, तैयारी की हुई समीक्षा
स्व. केदारनाथ पाण्डेय को समाज के सभी वर्गों का आदर एवं सम्मान प्राप्त था : मुख्यमंत्री, बिहार