सहकारिता मंत्री के केस में पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, आरोपी हुआ गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
पटना: बिहार पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. सहकारिता मंत्री सुरेंद्र प्रसाद यादव का सिर काटकर लाने वाले को 11 करोड़ रुपये इनाम देने का ऐलान करने वाला वायरल वीडियो पोस्ट करने के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. मामला हाई प्रोफाइल था, मंत्री को धमकी मिली थी, इसलिए बिहार पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए बड़ी कार्रवाई की और आरोपी को पकड़ लिया. आरोपी को पटना से गिरफ्तार किया गया है
गया के एसएसपी आशीष भारती ने बताया, सहकारिता मंत्री सुरेन्द्र यादव द्वारा एक जुलाई को एक आवेदन रामपुर थाने में दिया गया था. इस संबंध में रामपुर थाना कांड संख्या 431-23 दर्ज किया गया था. मामले की गम्भीरता को देखते हुए सिटी एसपी के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया. टीम ने इस मामले में लगातार अनुसंधान तथा छापेमारी की
इसी क्रम में पुलिस को जानकारी मिली कि जिसने वीडियो पोस्ट किया था, वो पटना जिले में छुपा हुआ है. इस सूचना के सत्यापन तथा आवश्यक कार्रवाई के लिए पटना जिला भेजा गया. आरोपी का नाम धनवंत सिंह राठौर है और उसका घर समस्तीपुर जिले में बताया जा रहा है. वर्तमान में वह पटना जिले में रह रहा है. उसे गिरफ्तार कर लिया गया है.
यह भी पढ़े
NIA: ISIS के दो आतंकियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल
नीतीश कैबिनेट की बैठक में 8 प्रस्तावों को मिली स्वीकृति, पॉइंट्स में जानिए अहम फैसले
गया का फरार अपराधी वर्धमान से गिरफ्तार
बिहार में इस शख्स ने छुड़वा दी पत्नी की पढ़ाई, बोला- क्या अफसर बनते मुझे धोखा दे दे
मुजफ्फरपुर की ग्रामीण बैंक की शाखा में हथियारों के बलपर 9.40 लाख की लूट, चौकीदार घायल
बोनट पर लटकी महिला, पुलिस ने चला दी कार, तीन पुलिसकर्मी सस्पेंड
प्रेमिका पर प्रभाव डालने के लिए पहनी थी वर्दी, कर रहा था अवैध वसूली