बिहार में अपराधी की दुनिया में बड़ा नाम बन चुके कोढ़ा गैंग के खिलाफ पुलिस को मिली कामयाबी, दो बदमाशों को किया गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
बिहार में अपराध की दुनिया में कोढ़ा गैंग बड़ा नाम है, जिनके खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो सद्सयों को गिरफ्तार किया है। दोनों की गिरफ्तारी में स्कूल प्रधानाध्यापिका और उनके साथ लोगों की भूमिका भी सराहनीय रही है।
घटना के संबंध में मध्य विद्यालय गोराडीह की शिक्षिका नीतू कुमारी ने पुलिस को बताया कि वह अपने सहकर्मी शिक्षक निक अग्निहोत्री के साथ एसबीआई बैंक से ₹50000 रुपया लेकर जा रही थी उनकी बाइक स्टार्ट नहीं हुई तो पैदल ही किसी मैकेनिक के यहां जा रहे थे तभी बाइक सवार बदमाशों ने पर्स छीन कर भागने का प्रयास किया, लेकिन उनकी जोरदार पकड़ के कारण बदमाश असफल हो गया।
भागने के प्रयास में बाइक सवार की बाइक उलट गई और वे लोग पैदल ही गौशाला के पीछे बगीचे की तरफ भागने लगे इसी क्रम में शोर मचाने पर वहां के स्थानीय लोगों ने खदेड़कर दोनों बाइक सवार झपटमारों को पकड़ लिया बाद में दोनों को पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया। पूछताछ में दोनों ने खुद कोढ़ा गैंगे से जुड़ा होना बताया। दोनों की पहचान कोडा गैंग के ज़ुबरगंज निवासी रामू यादव के पुत्र प्रकाश यादव व धर्मेंद्र यादव के पुत्र सोमियाल यादव के रूप में की गई है। दोनो झपटमारों के पास से दो मौबाईल दो मास्टर चाबी तथा खुजली वाला पाउडर तथा एक व्हाईट कलर की अपाची गाड़ी बरामद की गई है।
पटना में पिछले 24 घंटे के अंदर 78 अपराधी गिरफ्तार
नियमों की अवहेलना पर ट्रैफिक पुलिस ने भी कार्रवाई, 26.51 लाख का जुर्माना वसूला
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
पटना पुलिस निष्पक्ष और भयमुक्त मतदान के लिए लगातार कार्रवाई कर रही है। पिछले 24 घंटे के अंदर 78 अपराधियों को गिरफ्तार किया है। अलग-अलग थाना क्षेत्रों में पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर ये कार्रवाई की गई है। साथ ही ट्रैफिक पुलिस ने 26.51 लाख का चालान भी काटा है।
यह भी पढ़े
पोल्ट्री उद्योग के लिये क्या कदम आवश्यक हैं?
सिधवलिया की खबरें * बलरा वार्ड 12 में बने नल जल का पानी टंकी गिरकर हुआ धारासायी
एसटीएफ और पुलिस विभाग की टीम ने शातिर लुटेरे को किया गिरफ्तार 25 हजार का था ईनाम