चोरी की घटना का पुलिस ने किया उद्भेदन
एक महिला सहित चार गिरफ्तार भेजे गए जेल.
सामान बरामद,
रेलवे कालोनी में 2 दिनों पूर्व घटना को दिया था अंजाम
श्रीनारद मीडिया, चंद्रशेखर, छपरा (बिहार):
छपरा भगवान बाजार थाना पुलिस ने रविवार को एक बड़ी सफलता प्राप्त की और चोरी की घटना का त्वरित गति से उद्भेदन कर एक महिला सहित चार को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार किए जाने वाले सभी नगर थाना क्षेत्र के निवासी हैं. इन्होंने 25 अगस्त की रात्रि रेलवे कॉलोनी स्थित आरपीएफ इंस्पेक्टर मुकेश कुमार सिंह के घर का ताला तोड़ कई कीमती सामान एवं नगद रुपए चोरी कर लिए थे.
थाना में मामला दर्ज होते ही पुलिस हरकत में आई और 2 दिनों के भीतर चोरी की घटना का खुलासा करते हुए घटना में संलिप्त चार को चोरी के समान के साथ गिरफ्तार कर लिया. इनमें मौना हुस्से छपरा निवासी हृदयानंद महतो का पुत्र नीतेश कुमार, मौना पकड़ी बड़का दुअरा निवासी सुरेंद्र कुमार की पत्नी पिंकी देवी एवं पुत्र हिमांशु कुमार तथा संतोष कुमार गुप्ता का पुत्र राधेश्याम कुमार शामिल हैं.
इनके पास से पुलिस ने 3 जोड़ी पायल, 5 पीस चांदी का पान का पत्ता, 1चांदी की मछली, 5 चांदी की सुपारी, 3 सोने की अंगूठी, 2 सोने का चेन, 1 सोने का लॉकेट, 3 मोबाइल तथा 50 हजार रुपए बरामद किए हैं.
थानाध्यक्ष सुधीर कुमार की टीम के द्वारा अन्य अभियुक्तों को गिरफ्तारी हेतु छापेमारी की जा रही है.
यह भी पढ़े
सीवान जिले का प्रसिद्ध श्री कृष्णा बाल मेला 3 सितंबर को
दरौली थाने की पुलिस ने रंगदारी के फरार, शराबी सहित दो को किया गिरफ्तार
B20 Summit: ‘विश्वास का झंडा लेकर खड़ा है भारत-पीएम मोदी
सीवान जिले का प्रसिद्ध श्री कृष्णा बाल मेला 3 सितंबर को