ऑटो लूट कांड का पुलिस ने किया उद्वेदन
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
भागलपुर जिले के कहलगांव थाना क्षेत्र के कहलगांव – बाराहाट रोड के हरचंदपुर नहर के पास से चार हथियारबंद अपराधियों ने 20 जनवरी को एक सीएनजी ऑटो चालक को बंधक बनाकर उसका ऑटो संख्या बीआर 10 पीसी 0291 और मोबाइल लूट लिया था। टेंपो चालक एलसीटी घाट रोड निवासी संजय कुमार सिंह ने कहलगांव थाना में मामला दर्ज कराया था।
कहलगांव की पुलिस ने टेम्पू लूट कांड का बुधवार को उद्भेदन कर लिया है। टेंपो की बरामदगी के साथ घटना में संलिप्त 04 अपराधकर्मियों को गिरफ्तार किया है। एसडीपीओ शिवानंद सिंह ने प्रेस वार्ता कर जानकारी देते हुए बताया कि वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में पुलिस अधीक्षक नगर के निगरानी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, कहलगाँव के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई,उक्त टीम द्वारा तकनीकी अनुसंधान एवं मानवीय सूत्रों के आधार पर साहिबगंज के राधानगर थाना क्षेत्र से लूटी गयी टेम्पू बरामद किया गया तथा इस घटना में संलिप्त चार अपराधकर्मियों को गिरफ्तार किया गया है।
बताया कि खरीक थाना,दादपुर गांव के भवेश यादव के पुत्र सोनू,कुमार,थाना-गोपालपुर के सैदपुर गोपालपुर के जोगेन्द्र दास, उर्फ जीवन हरिजन के पुत्र सुनील कुमार उर्फ सुनील हरिजन उर्फ सुनील मिस्त्री उर्फ सन्नी नें लूट की घटना को अंजाम देकर टेम्पू साहिबगंज के एजुल शेख एवं सैफुद्दीन को बेच दिया था।झारखंड,जिला साहिबगंज,थाना-राधानगर प्राणपुर के मो सैफुद्धीन और साहिबगंज,थाना-राधानगर अमानत दियरा के मो एजुल शेख को लूटी गई टेम्पू के साथ गिरफ्तार किया गया है।
गिरफ्तार सोनू कुमार एवं सुनील कुमार ने टेंपो लूट लिया था। जिसमें दो लोगऔर शामिल है।इस कांड में संलिप्त शेष अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी हेतु छापेमारी जारी है।पुलिस नें लूटी गई टेम्पू, तीन मोबाईल, नगद-9110 रूपये बरामदगी किया है।एजुल शेख एवं सैफुद्दीन वाहन खरीद कर बंगाल में सप्लाई करते थे। आपराधिक इतिहास : सुनील कुमार उर्फ सुनील हरिजन उर्फ सुनील मिस्त्री उर्फ सन्नी तिलकामांझी, इशीपुर बाराहाट (भागलपुर) एवं कुर्सेला (कटिहार) थाना से जेल जा चुका है।
मो० सैफुद्दीन राधानगर थाना से जेल जा चुका है,अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कहलगाँव शिवानंद सिंह के नेतृत्व में छापेमारी दल में थानाध्यक्ष अतुलेश कु सिंह,पुनि धन्नजय कु सिंह,पुअनि सुजीत कुमार, पुअनि अभय कुमार, सआनि महानंद सिंह, सिपाही श्रवण पासवान,पप्पु कुमार और अभिमन्यू कु सिंह शामिल थे। एसडीपीओ ने बताया कि टीम में शामिल सभी को पुरस्कृत करने की अनुशंसा की जाएगी।
यह भी पढ़े
अब नई पारी का प्रारंभ करेंगे डॉ. अशोक प्रियम्बद।
टॉप टेन में शामिल 25 हजार के इनामी मोस्ट वांटेड अपराधी को किया गया गिरफ्तार
डीलर शिवनंदन महतो की हत्या मामले का खुलासा, जमुई पुलिस ने आपराधी को धर दबोचा
सड़क पर उड़ने लगे नोट और देखती रह गई पुलिस; फिर चकमा देकर फरार हो गये अपराधी