पुलिस ने जनवरी माह में 1884 चालान कर लगाया 26 लाख का जुर्माना : सुरेंद्र सिंह 

पुलिस ने जनवरी माह में 1884 चालान कर लगाया 26 लाख का जुर्माना : सुरेंद्र सिंह

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक कुरुक्षेत्र (हरियाणा):

वाहन की गलत जगह पार्किंग करने वालों के 1070 व ओवर स्पीड के किए 179 चालान।
ट्रैफिक नियमों की उल्लंघना करने वालों को किसी भी सूरत में नहीं जाएगा बख्शा।

 

पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र भौरिया ने कहा कि ट्रैफिक नियमों की सख्ती से पालना करवाने के लिए पुलिस प्रशासन दिन-रात मुस्तैदी के साथ कार्य कर रहा है। जिसके फलस्वरूप पुलिस ने फरवरी-2024 में कुल 1884 चालान किए गए और इसके तहत 26 लाख 25 हजार 700 रुपए का जुर्माना भी किया गया। इतना ही नहीं ट्रैफिक नियमों की उल्लंघना करने पर 20 स्कूल बसों के भी चालान किए गए है।

पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र सिंह ने जानकारी देते हुए कहा कि ट्रैफिक नियमों की पालना करवाने के लिए कुरुक्षेत्र जिले को विभिन्न जोन में विभाजित किया गया जिसमें ईस्ट, वेस्ट और हाईवे शामिल है। इन जोनों में यातायात पुलिस की पीसीआर, राइडर व अन्य यातायात पुलिस दिन-रात कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि पुलिस ने कुल 1884 चालान किए है और इन वाहन चालकों पर 26 लाख 25 हजार 700 रुपए का जुर्माना किया है। इन चालान में हेलमेट, सीट बेल्ट और अन्य तरह के चालान शामिल है। उन्होंने कहा कि यातायात पुलिस ने ओवर स्पीड के 179 चालान, बिना हेलमेट के 204 चालान, बिना सीट बेल्ट के 32 चालान, गाड़ी चलाते हुए मोबाइल का प्रयोग करने पर 5 चालान, शराब पीकर गाड़ी चलाने पर 1 चालान, लैन चेंज के 230 चालान किए गए है।

उन्होंने कहा कि इसी प्रकार ट्रिपल राइडिंग शून्य चालान, गलत साइड ड्राइविंग के 67 चालान, गलत पार्किंग के 1070 चालान, रेड लाइट जंप के शून्य चालान, नियमों की पालना ना करने पर स्कूल बसों के 20 चालान, सीसीटीवी कैमरा के शून्य चालान व अन्य 182 चालान किए गए है। इस तरह यातायात पुलिस द्वारा 1884 चालान करके 26 लाख 25 हजार 700 रुपए का जुर्माना लगाया है। उन्होंने आमजन से अपील करते हुए कहा कि गाड़ी चलाते और पार्किंग करते समय नियमों की पालना करे ताकि दुर्घटनाओं पर रोक लगाई जा सके। अगर कोई व्यक्ति ट्रैफिक नियमों की उल्लंघना करेगा तो उसे किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।

यह भी पढ़े

सिसवन की खबरें : विश्वमोहिनी ने नारद का नहीं भगवान विष्णु का वरण किया

अहंकार के कारण जीवन कष्टमय हो जाता है,इसी कारण नारद जी ने पाया था बंदर का मुंह-त्रिपाठी साधना

जब भूत-प्रेतों के साथ बारात लेकर शिवजी के पहुंचने पर देवी मैना किया बेटी को ब्याहने से इंकार-त्रिपाठी साधना

मशरक की खबरें :  सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र   में कालाजार को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित

पटना में SBI के CSP कार्यालय में हथियार के बल पर लाखों की लूट, CCTV फुटेज से लुटेरों की तलाश

लूटपाट के दौरान अपराधियों ने एक महिला को मारी गोली, मौके पर हीं मौ’त

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!