घेराबंदी कर पुलिस ने 5 बदमाश को किया गिरफ्तार

घेराबंदी कर पुलिस ने 5 बदमाश को किया गिरफ्तार

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
0
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
0
previous arrow
next arrow

भागलपुर में सड़क निर्माण के विरोध में हुई थी गोलीबारी, फायरिंग भी हुई थी

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

भागलपुर में सड़क निर्माण का विरोध कर रहे पांच लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। मामला भवानीपुर थाना क्षेत्र के कुसहा गांव का है। बताया जा रहा है कि रविवार की दोपहर बदमाशों ने सड़क निर्माण का विरोध कर रहे थे। इस दौरान बदमाशों की ओर से गोलीबारी भी की जा रही थी।घटना की सूचना मिलने के बाद SDPO के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया।

गठित टीम के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए घटनास्थल पर पहुंचकर फायरिंग कर रहे बदमाशों को घेराबंदी कर गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अपराधियों में वासुदेव शर्मा विकेश शर्मा, सुनील शर्मा और पंकज शर्मा एवं रंजन कुमार शामिल है। उनके पास से पुलिस ने दो अवैध देसी कट्टा, 25 कारतूस बरामद किया है।

मामले को लेकर नवगछिया एसपी ने बताया कि घटना का कारण यह है कि कुसहा में सड़क निर्माण के क्रम में अजय शर्मा का शौचालय और चापाकल आदि को द्वितीय पक्ष के लोगों द्वारा तोड़कर सड़क बनाई जा रही थी। जिसका प्रथम पक्ष के द्वारा विरोध किया जा रहा था उक्त घटना को लेकर गोलीबारी की गई।इस संबंध में भवानीपुर थाना में सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। तथा उक्त जमीन विवाद का निराकरण के लिए अंचलाधिकारी एवं थाना अध्यक्ष को संयुक्त रूप से कार्रवाई के लिए निर्देश दिया गया है।

घटनास्थल आसपास निगरानी रखी जा रही है।मालूम बाकी 31 दिसंबर को भवानीपुर थाना क्षेत्र के कुसहा में सड़क निर्माण को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद में मारपीट हुई थी। इस संबंध में प्रथम पक्ष के लिखित आवेदन के आधार पर भवानीपुर में मामला दर्ज किया गया था। इसमें 21 नामजद और 30 से 35 अज्ञात ग्रामीणों के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया था। इधर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

यह भी पढ़े

गरखा थानान्तर्गत सोशल मीडिया पर अवैध हथियार प्रदर्शन कर रहे 01 युवक को किया गया गिरफ्तार 

ठंड बढ़ने के कारण स्कूल 8 जनवरी तक बंद

संदिग्ध परिस्थि में  युवक युवती का फांसी के फंदे से लटका मिला शव

सुशील कुमार मोदी ने तीन बार बिहार के उपमुख्यमंत्री का पद संभाला था

पुलिस ने शराब तस्कर को किया गिरफ्तार हरियाणा की 300 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद

पुलिस ने शराब तस्कर को किया गिरफ्तार हरियाणा की 300 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद

Leave a Reply

error: Content is protected !!