बिहार में पथराव के बाद पुलिस ने किया लाठीचार्ज,क्यों?
महिला चोर को पकड़कर भीड़ ने पिटाई करने के बाद निर्वस्त्र किया, मचा हड़कंप
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
बिहार की राजधानी पटना से बड़ी खबर आ रही है. गांधी मैदान के पास मंगलवार को पासी समाज ने प्रदर्शन कर रहा था. इसी दौरान प्रदर्शनकारियों को वहां से हटाने के लिए पुलिस ने लाठी चार्ज कर दिया है. इसके बाद प्रदर्शनकारियों ने पथराव शुरू कर दिया. पुलिस ने भी लाठी चार्ज किया. भिड़ को संभालने के लिए वाटर कैनन को भी बुला लिया गया है. पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटना शुरू कर दी है.
लाठीचार्ज के बाद मची भगदड़
जानकारी के अनुसार, पटना के गांधी मैदान के पास पासी समाज के लोग अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे. उन लोगों का राजभवन की तरफ मार्च का कार्यक्रम तय था. ऐसे में पुलिस ने उन्हें आगे बढ़ने से रोक रही थी, जैसे ही प्रदर्शनकारियों ने डाकबंगला की तरफ बढ़ने लगे तो पुलिस ने बल प्रयोग किया. इसके बाद प्रदर्शनकारियों ने बैरिकेडिंग तोड़ दी. पुलिस ने जब उन्हें रोकने का प्रयास किया तो वहां मौजूद कुछ उपद्रवी पथराव करने लगे. जिसके बाद पुलिस को भी मजबूरन लाठीचार्ज करना पड़ा. लाठीचार्ज के बाद भगदड़ की स्थिति हो गई. भीड़ को हटाने के लिए बड़ी संख्या में फोर्स मंगवाया गया है.
हजारों की संख्या में पासी समाज के लोग पटना के सड़कों पर उतर कर विधानसभा घेराव के लिए जेपी गोलंबर पर जुटे थे. वहां पर सुरक्षा के लिए बड़ी संख्या में पुलिस तैनात थी. प्रदर्शनकारियों ने बेरिकेडिंग भी तोड़ दी. पुलिस भीड़ को लगातार रोकने का प्रयास कर रही है. फिलहाल पासी समाज का प्रदर्शन पूरी तरीके से उग्र हो चुका है. सड़कों पर पत्थर की बारिश हो रही है. इससे आम जनता को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इस पत्थरबाजी में कई पुलिसकर्मी भी घायल हो गए हैं.
महिला चोर को पकड़कर भीड़ ने पिटाई करने के बाद निर्वस्त्र किया, मचा हड़कंप
बिहार के सिवान जिले से एक शर्मसार करने वाली घटना प्रकाश में आयी है. दरअसल, यहां भीड़ ने एक महिला चोर को रंगे हाथों पकड़ लिया. जिसके बाद उग्र लोगों ने महिला की जमकर पिटाई की. उसके बाद उसे निर्वस्त्र करके एक पेड़ से बांध दिया. इस दौरान आरोपी महिला भीड़ से माफ कर देने की गुहार लगाती रही. लेकिन भीड़ ने महिला की एक न सुनी.
जानकारी के मुताबिक निर्वस्त्र होने के बाद महिला ने भागने की भी भरसक कोशिश भी की. लेकिन भीड़ ने महिला को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा और एक पेड़ से बांध दिया. घटना के बाद वहां मौजूद कुछ लोग वीडियो बनाने में मशगूल रहे. जबकि कुछ लोग चुपचाप तमाशबीन बनकर सब कुछ देखते रहे. मामला सदर अस्पताल के मुख्य गेट के पास की है. वारदात सामने आने के बाद जिला प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है.
सोने की चेन व मोबाइल छिनकर भाग रही थी महिला
जानकारी के मुताबिक आरोपी महिला चोर किसी अन्य महिला के गले से सोने की चेन और मोबाइल छीनकर भाग रही थी. जब महिला ने हो-हल्ला करना शुरू किया. तो भीड़ ने महिला को रंगे हाथों पकड़ लिया. जिसके बाद भीड़ ने घटना स्थल पर ही इंसाफ करना शुरू कर दिया.
साड़ी खोलकर पेड़ में बांध दिया
जानकारी के मुताबिक भीड़ ने पहले महिला की जमकर पिटाई की. इसके बाद उसकी साड़ी खोलकर उसे एक पेड़ में बांध दिया. वारदात के दौरान मौके पर दर्जनों लोगों की भीड़ थी. लेकिन किसी ने भीड़ के इस कुकृत्य को रोकने की कोशिश नहीं की. घटना सदर अस्पताल के गेट के पास की है. भीड़ जिस दौरान महिला के साथ इस कृत्य को अंजाम दे रही थी. उस दौरान वहां मौजूद अस्पताल के सुरक्षा कर्मी ने भी किसी तरह की पहल नहीं की. इधर, मामले की सूचना जब नगर थाना पुलिस को मिली, तो घटना स्थल पर पुलिस फौरन पहुंची और महिला को भीड़ के कब्जे से छुड़ाकर अपने साथ थाने ले गयी.
महिला ने थाने में अभी नहीं दिया है आवेदन
घटना को लेकर नगर थाना पुलिस ने बताया कि भीड़ के कब्जे से महिला को छुड़ा लिया गया है. अभी किसी तरह का आवेदन नहीं मिला है. पुलिस ने बताया कि आवेदन मिलने के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी.