पुलिस ने चलाया वाहन चेकिंग अभियान, बिना कागजात के वाहन चालकों में हड़कंप
श्रीनारद मीडिया‚ विक्की बाबा‚ मशरक‚ सारण (बिहार)
सारण जिले के मशरक थाना पुलिस ने सोमवार को बाजार क्षेत्र में वाहन चेकिंग अभियान चलाया। जिससे बिना कागजात व बिना हेलमेट पहनकर बाइक चलाने वालों में हड़कंप मच गया। वाहन चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस ने बिना कागजात व बिना हेलमेट पहनकर वाहन चलाने वाले तीन बाइक सवार लोगों से जुर्माना राशि वसूल किया गया।
थानाध्यक्ष राजेश कुमार के निर्देश पर बाजार क्षेत्र में सोमवार की सुबह से ही वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया।इस दौरान बिना हेलमेट एवं बिना कागजात के बाइक चलाने वाले लोगों से तीन हज़ार रुपये की जुर्माना राशि वसूल की गई।पुलिस प्रशासन द्वारा वाहन चैकिंग से बिना हेलमेट व बिना कागजात के वाहन चलाने वालों में हड़कंप मचा हुआ है। थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने कहा कि पंचायत चुनाव को देखते हुए अवांछनीय तत्वों पर काबू पाने के लिए अब लगातार वाहन चेकिंग अभियान चलाया जाएगा।
सभी दो पहिया और चार चक्का वाहन सड़क पर वाहन उतारते समय यातायात नियमों का पालन करें। हेमलेट जरूर पहनें। वाहनों के सभी कागजात साथ में रखें और वाहन चेकिंग अभियान के दौरान कागज़ात मांगे जाने पर कागज़ात दिखाएं। सारण पुलिस सदा आपकी सुरक्षा के लिए हैं।
यह भी पढ़े
लोजपा महासचिव सड़क दुघर्टना में घायल, सीएचसी में एक्स-रे नही होने से जताया विरोध
*वाराणसी के कई इलाकों में डेंगू का प्रकोप, कबीरचौरा अस्पताल में 10 बेड का वार्ड फुल*
निगरानी विभाग ने छपरा सिविल सर्जन कार्यालय के क्लर्क को घुस लेते किया गिरफ्तार