शराब कारोबारी के अपहरण मामले में मुखिया को समस्तीपुर नगर थाने की पुलिस ने किया गिरफ्तार
सभी साथ मिलकर करते थे अवैध दारू का धंधा
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
शराब की खेप देने के नाम पर तीन लाख तीस हजार रुपये की वसूली करने के बाद धंधेबाज का अपहरण करने के मामले में नामजद मुफस्सिल थाना के बेझाडीह पंचायत के मुखिया केशोपट्टी निवासी लाल बाबू को समस्तीपुर नगर थाने की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बीती रात छापेमारी कर मुखिया को दबोचा है। मिली जानकारी के अनुसार, वैशाली जिला के मेहसौर थाना के मेहपुरा गांव निवासी शराब के धंधेबाज मुकेश कुमार सहनी को 29 जनवरी को शराब की खेप देने के नाम पर समस्तीपुर स्टेशन के पास बुलाया गया था,उससें शराब के मद में तीन लाख तीस हजार रुपये लेने के बाद बदमाशों ने कार से अपहरण कर लिया था।
समस्तीपुर से दूसरे जगह ले जाने के क्रम में उसने किसी तरह डायल 112 को अपहरण की सूचना दी जिसके बाद पुलिस ने उसे बरामद करने के साथ तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया था। हालांकि उस समय अन्य बदमाश फरार हो गये थे। इस मामले में धंधेबाज के आवेदन पर नगर थाने की पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की थी।आवेदन में मुकेश ने कहा था कि वह शराब का धंधा करता है। गंगापुर के मो. शकील, मोरवाडीह के प्रिंस, आधारपुर के गिरधारी राय, गंगापुर के हरेन्द्र कुमार, धर्मेन्द्र महतो, फतेहपुर वाला के मो. ताज, बेझाडीह के वर्तमान मुखिया लालबाबू ने शराब देने के नाम पर समस्तीपुर स्टेशन बुलाया।
स्टेशन पहुंच मुखिया लालाबाबू से मोबाइल पर बात की तो उसने एक मोबाइल नंबर देकर उस पर बात करने को कहा। उस नंबर पर बात करने के बाद एक व्यक्ति टेम्पू स्टैंड में आया जिसे तीन लाख तीस हजार रुपये दिया। वह रुपये लेकर चला गया। लेकिन शराब की खेप वाला पिकअप नहीं आया।उसके बाद शंभूपट्टी का अश्विनी साव आया और कॉल कर मो. शकील, प्रिंस, गिरधारी राय, हरेन्द्र राय, मो. ताज, मुखिया लालबाबू को बुलाया।
सभी अपहरण कर उसे एक कार में बैठा कर ले गये। रात में मोरवाडीह में रोशन कुमार के घर में रखा। उसके बाद 30 जनवरी को सभी ने उसे पुन: कार में बैठाया और रूकते-रूकते ले जाने लगे। बीच-बीच में सभी उसे पीटते भी और दो लाख रुपये की मांग कर रहे थे। उसी क्रम में एक जगह से उसने डायल 112 को चुपके से कॉल किया जिसके बाद पुलिस आयी और उसे बरामद किया। अन्य फरार हो गये जबकि मो. शकील व मो. ताज को पुलिस ने गिरफ्तार किया।
यह भी पढ़ें
इजरायल ने ईरान पर आक्रमण कर दिया,क्यों?
रामनगर में कांग्रेस जनों ने लाल बहादुर शास्त्री चिकित्सालय के सीएमएस को किया सम्मानित
Raghunathpur: स्वामी विवेकानंद सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का 3 व 10 नवंबर को होगा आयोजन