पुलिस अधिकारी ने सड़क हादसे घायल बाइक सवारों की जान
*उभरकर सामने आया पुलिस अधिकारी का उदात्त चेहरा
श्रीनारद मीडिया, सीवान,(बिहार):
सीवान जिला के बड़हरिया प्रखंड और जामो थाना क्षेत्र के बड़हरिया-जामो मेन रोड के खोड़ीपाकर गांव में जामो से बड़हरिया घर लौट रहे बाईक के नीलगाय की चपेट में आने से तीन लोग गंभीर रुप से घायल हो गये। घटना करीब छह बजे की बतायी जाती है। सड़क किनारे घायल होकर तड़पते देखकर गश्ती पर निकले जामो थाना के एसआई गोपालजी पांडेय ने सभी घायलों पुलिस वाहन लादकर न केवल बड़हरिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भर्ती कराया।
बल्कि अपनी उपस्थिति में तीनों घायलों का इलाज कराया।विदित हो कि बड़हरिया थाना क्षेत्र के नवलपुर गांव के बाइक पर सवार होकर तीन लोग जामो के अपने रिश्तेदार के घर से अपने गांव आ रहे थे तभी वे जामो क्षेत्र के खोरीपाकड़ के पास नीलगाय की चपेट में आकर घायल हो गये। इनमें बाइक चालक की हालत गंभीर बतायी जा रही है।
विदित हो कि जामो थाना क्षेत्र स्थित बड़हरिया -जामो मुख्यमार्ग के खोरीपाकड़ में नीलगाय की ठोकर बड़हरिया थाना क्षेत्र के नवलपुर गांव निवासी स्वामीनाथ राम के पुत्र विनय कुमार, श्यामदेव राम के पुत्र राजेश राम व राजेश राम की पत्नी अनीता देवी घायल हो गये।
बताया जाता है कि सांध्य गश्ती पर निकले जामो थाना के एसआई गोपाल जी पांडेय ने जब सड़क किनारे तीनों घायलों को तड़पते देखा तो उनकी मानवता जाग गयी और उन्हें अपनी गाड़ी पर लादकर उन्हें इलाज के बड़हरिया सीएचसी में भर्ती कराया।वहीं सीएचसी के डॉक्टरों ने बाइक चालक विनय राम की हालत को नाजुक देखते हुए सदर अस्पताल सीवान रेफर कर दिया। एसआइ गोपाल जी पांडे के इस कार्य की सराहना हो रही है।
यह भी पढ़े
क्या कामकाजी आबादी बढ़ने का हमें लाभ नहीं मिलेगा ?
मशरक की खबरें : लोक-लुभावन वादों और जीत के दावों के साथ नगर पंचायत चुनाव का प्रचार-प्रसार खत्म
एरिया कमिटी की बैठक मे विभिन्न समस्याओ पर चर्चा
गंगा बाबा समाधिस्थल पर विशाल भंडारा एवं भव्य ,जागरण कार्यक्रम आज