नौकरी दिलाने के बहाने पुलिस अफसर ने किया रेप, नेशनल एथलीट के आरोपों से मचा हड़कंप  

नौकरी दिलाने के बहाने पुलिस अफसर ने किया रेप, नेशनल एथलीट के आरोपों से मचा हड़कंप

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सेंट्रल डेस्क :

पंजाब के लुधियाना से   रेप का सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां पर एक महिला ने आरोप लगाया है कि पुलिस ऑफिसर ने नौकरी दिलाने का झांसा देकर उसके साथ काफी दिनों  तक दुष्कर्म किया.

ऑफिसर पर लगे इस गंभीर आरोप के बाद पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया है. पीड़िता महिला नेशनल वेटलिफ्टिंग खिलाड़ी है और उसने पुलिस कमिश्नर से इंसाफ की गुहार लगाई है. वरिष्ठ अधिकारी इस मामले की गंभीरता से जांच की बात कर रहे हैं.

पुलिस ऑफिसर पर लगया  रेप का आरोप

महिला नेशनल वेटलिफ्टिंग खिलाड़ी के पुलिस ऑफिसर पर बलात्कार करने का आरोप लगाने से हड़कंप मच गया है. पीड़िता का कहना है कि पुलिस ऑफिसर ने उसे स्पोर्ट्स कोटे में सरकारी नौकरी का झांसा दिया था. वह उसे बार-बार नौकरी के बहाने निजी होटलों में बुलाता था और उसके साथ दुष्कर्म करता था.

सरकारी नौकरी दिलाने के बहाने महिला खिलाड़ी से करता रहा रेप

इतना ही नहीं पीड़िता ने बताया कि आरोपी पुलिस ऑफिसर ने उसका एक अश्लील वीडियो भी बनाया.  जिसके चलते वो उसे ब्लैकमेल करता रहा और उसके साथ दुष्कर्म करता रहा. जब उसे यह पता चला कि वो झूठ बोल रहा है तो महिला ने विरोध किया. फिर पुलिस अफसर ने उसका अश्लील वीडियो दिखाकर ब्लैकमेल करने लगा और उसके साथ बलात्कार करता रहा.

अश्लील वीडियो बनाकर किया ब्लैकमेल

पुलिस कमिश्नर ने इस मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत एक महिला अधिकारी को नियुक्त कर दिया और पूरे मामले की जांच करने के आदेश दे दिए. वहीं पुलिस अफसर पर लगे गंभीर आरोपों पर एडीसीपी प्रज्ञा जैन ने कल कहा,” कि अभी यह मामला सामने आया है लेकिन अभी तक आरोपों की पुष्टि नहीं हुई है. उन्होंने कहा कि खिलाड़ी द्वारा लगाए गए आरोपों की पहले जांच की जाएगी और अगर इन आरोपों की पुष्टि होती है तो उचित कार्रवाई भी की जाएगी.

यह भी पढ़े 

सिपाही पर महिला ने रेप का आरोप लगा कर ली आत्‍महत्‍या

थाने से 100 मीटर की दूरी पर नाबालिग लड़की से रेप, बंधक बनाकर 7 दिनों तक दुष्कर्म  

Leave a Reply

error: Content is protected !!