पुलिस पदाधिकारी पहुंचे स्कूल, स्कूली बच्चों के बीच किया विचारों का साझा
श्रीनारद मीडिया, सीवान(बिहार):
पुलिस सप्ताह के दूसरे दिन मंगलवार को सीवान जिला के बड़हरिया के पुलिस पदाधिकारियों ने बड़हरिया प्रखंड के उत्क्रमित उच्च विद्यालय कुड़वां पहुंचकर बच्चों से विचारों का साझा किया। पीएसआई पंकज कुमार पांडेय के नेतृत्व में मंगलवार को स्कूली बच्चों और ग्रामीणों की क्लास लगाई गयी। जिसमें पुलिस पदाधिकारियों ने छात्र-छात्राओं व ग्रामीणों को कानून की बेसिक जानकारी देते हुए कहा कि कोई भी कानून आमजन की सुरक्षा व सुविधा प्रदान करने बने हैं।
पीएसआई श्री पांडेय ने कहा कि इस कार्यक्रम की मंशा पुलिस फ्रेंडली पुलिसिंग को बढ़ावा देना है।उन्होंने बच्चियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि डरना नहीं है.पुलिस और कानून आपकी रखवाली में हैं। कोई बात आये तो हेल्प लाइन नंबर पर पुलिस की मदद ले सकते हैं।उन्होंने बच्चियों को निर्भीक होकर जीवन में आग बढ़ने और मुकाम हासिल करने का आह्वान किया।पुलिस अधिकारियों ने कहा कि बिना जनसहयोग के अपराध पर नियंत्रण नहीं किया जा सकता।
पुलिस जनता की मदद के लिए है।आम नागरिकों को नहीं, बल्कि बदमाशों को पुलिस से डरने की जरूरत है। नाबालिग और बच्चों के लिए कानून में अलग प्रावधान है। इसके अलावा कानून सबों के लिए समान है।चाहे आम नागरिक हो या रसूखदार।उन्होंने कहा कि अलबत्ता कानून को अपने हाथ में नहीं लेना है।अफवाहों को कतई नहीं फैलाना है। गलत मैसेज को सोशल मीडिया में फारवर्ड नहीं करना है।
ऐसा कोई भी कार्य नहीं करें,जिससे सामाजिक सौहार्द बिगड़े।इस दौरान बच्चों ने मुखरित होकर पुलिस पदाधिकारियों से सवाल भी पूछे। इस मौके पीएसआई अर्चना कुमारी और पुलिसकर्मियों के अलावे शिक्षक शिवबचन सिंह,जयकिशोर सिंह, प्रवीण कुमार सिंह, अरविंद शंकर, कामिनी वर्मा, सुभांती देवी आदि उपस्थित थे।
यह भी पढ़े
रघुनाथपुर : बहु के मौत के मामले में अभियुक्त बनाए जाने की बात सुनकर सास ने तोड़ा दम
तकनीकी शिक्षा वर्तमान दौर की जरुरत-मौलाना ओवैदुल्लाह नदवी
उत्पाद मामले के आरोपी को पांच वर्ष की सश्रम कारावास एवम एक लाख रुपए जुर्माना
तिलहन के घरेलू उत्पादन को बढ़ावा देने हेतु क्या किया जा रहा है?
भारत में दिव्यांग जनों के लिये मौजूद डिजिटल पारितंत्र के साथ संबद्ध चुनौतियों क्या है?
क्या भारत में अवैध वन्यजीव व्यापार के लिये 1,203 पैंगोलिन (वज्रशल्क) का शिकार किया गया?