पुलिस अधिकारी दो बार हुए कोरोना पाज़ीटिव, फिर भी नहीं हारी हिम्मत, निगेटिव होकर जुटें ड्यूटी पर
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
मशरक (सारण) कोरोना की दूसरी लहर में हो रही मौतों व संक्रमण की रफ्तार के कारण लोगों में खौफ छाया है, लेकिन इस पर विजय पाने वाले कोरोना विजेता बन रहे हैं। ऐसे ही एक विजेता बने मशरक थाना के एएसआइ अरूण प्रकाश। जिन्होंने लगातार दो बार कोरोना पाज़िटिव रहने के बाद होम क्वारेटाइन रहकर कोरोना वायरस को मात दी है।अरूण प्रकाश की ड्यूटी के दौरान सर्दी खांसी होने पर मशरक पीएचसी में इलाज के लिए गये जहां चिकित्सक ने कोरोना जांच को कहां जिस पर जांच के दौरान वे पाज़िटिव पाएं गये। ऐसी गंभीर हालात में 42 साल के एएसआइ की हिम्मत टूट गयी और वे घबड़ा गये पर चिकित्सक ने समझाया कि आप कोरोना को हरा सकते हैं दवा ले और होम क्वारेटाइन रहिए। लेकिन जब चौदह दिन तक होम क्वारेटाइन रहने के बाद जांच कराया तो रिपोर्ट फिर से पाज़िटिव आयी। फिर से दवा खाकर और नियमित रूप से संयमित रहकर 14 दिन के बाद अदृश्य शत्रु को हरा दिया।वे बताते हैं कि अस्पताल में जांच कराने पर रिपोर्ट जब पाज़िटिव आयी तों उनका मनोबल टूट पड़ा बैठने की स्थिति भी नहीं थी, चिकित्सकों ने समझाया तो हिम्मत बढ़ा। दवा के साथ नियमित योग, काढ़ा पीकर कोरोना को हरा दिए हैं।आनंद प्रकाश बताते है कि भोजन अच्छा नहीं लगता था, लेकिन खाना कभी बंद नहीं किया। फलों का भी सेवन किया। परिजन ने समझाया कि कोई बीमारी ऐसी नहीं जो ठीक नहीं हो सकती। यह बीमारी भी ठीक हो जाएगी।जिस पर मैने अमल किया और कोरोना पर विजय पाकर फिर से ड्यूटी पर तैनात हो गये है।
यह भी पढ़े
यूपी में बिना वैक्सीनेशन लगाये नहीं मिलेगी शराब और बीयर, खरीदने वालों को दिखाना होगा कार्ड
बहू की प्रताड़ना से तंग आकर सास-ससुर ने दी जान, बेटे ने पत्नी के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर
महिला ने देवर के साथ मिलकर पति को मारा, अब उसी देवर को मौत के घाट उतारा
सिपाही पर महिला ने रेप का आरोप लगा कर ली आत्महत्या
थाने से 100 मीटर की दूरी पर नाबालिग लड़की से रेप, बंधक बनाकर 7 दिनों तक दुष्कर्म
पुलिस ने छापेमारी कर सेक्स रैकेट का किया पर्दाफाश, आपत्तिजनक हालत में मिलीं तीन महिलाएं
प्रेमी के घर मिलने गई थी युवती तभी हुआ कुछ ऐसा…..
अचानक एसपी के सरकारी आवास पर पहुंचे गवर्नर फागु सिंह चौहान,क्यों?