रघुनाथपुर के फरार मुखियापति के घर पुलिस ने चिपकाया इश्तेहार
फरारी के दरम्यान प्रखंड के सभी बैठको में शामिल होते रहे है फरार मुखियापति : महावीर सोनी
श्रीनारद मीडिया, प्रसेनजीत चौरसिया, सीवान (बिहार)
कहते है की कानून से बड़ा कोई नहीं होता है. रघुनाथपुर थानाकांड संख्या 211/22 में बतौर अभियुक्त महीनो से फरार चल रहे रघुनाथपुर प्रखंड के खुंझवा पंचायत के मुखियापति राजकिशोर चौरसिया के घर गुरुवार की दोपहर को थानाध्यक्ष तनवीर आलम एवम इन्वेस्टिगेशन ऑफिसर जयप्रकाश सिंह ने पुलिस बल की मौजूदगी में न्यायालय से निर्गत इश्तेहार को चिपकाया.
बताते चले की इसी मामले में मुखिया पुत्र व मुखियापति के भाई भी आरोपित है। मामूल हो की खुंझवा गांव निवासी महवीर सोनी को मारपीट कर गंभीर रूप से घायल करने के मामले में सभी आरोपी है।
इनफॉरमेंट महावीर सोनी ने फोटो साझा करते हुए बताया कि धन बल व रसूख के बलपर हत्या करने के प्रयास जैसे संगीन अपराध के आरोपी होने के बावजूद सरकारी बैठको में जनप्रतिनिधि आरती देवी जो आरोपित राजकिशोर चौरसिया की पत्नी है.के बजाय स्वयं बैठते रहे है।
यह भी पढ़े
सिसवन की खबरें : मुहर्रम को विभिन्न स्थानों पर मजिस्ट्रेट की तैनाती की जाएगी
बिहार में बालू माफिया बेखौफ, अवैध खनन रोकने गए एसआई पर ट्रैक्टर चढ़ा दिया
कटिहार जिला में बिजली विभाग के कार्यालय पर घटित घटना का अद्यतन
सीवान में बैंककर्मी की गोली मारकर हत्या
जरूरत पड़ी तो LoC पार करेंगे-राजनाथ सिंह