शराब माफिया अंकुर यादव सहित तीन वारंटियों के घर बैंड-बाजे के साथ पुलिस ने चिपकाया इश्तेहार
दस दिनों के अंदर सम्बंधित न्यायालयों में सरेंडर नही करने पर कुर्की जप्ती की होगी कारवाई:थानाध्यक्ष
श्रीनारद मीडिया, प्रसेनजीत चौरसिया, रघुनाथपुर, सीवान (बिहार)
सीवान जिले के रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवो में शनिवार को वर्षो से फरार चल रहे वारंटियों के घर कोर्ट से मिले इश्तेहार को चिपकाया गया.इश्तेहार चिपकाने का तरीका बेहद अनोखा रहा.
थानाध्यक्ष मनोज कुमार प्रभाकर के निर्देश पर एसआई नवल किशोर सिंह व एएसआई संजय सिंह सहित अन्य ने पुलिस बल के साथ बैंड बाजा लेकर थानाक्षेत्र के हरनाथपुर गांव निवासी शराब माफिया अंकुर यादव,आर्म्स एक्ट के आरोपी व पतार निवासी सुनील पनहेरी एवं हत्या के आरोपी पिता-पुत्री नरहन निवासी संजीत सिंह व रिंकी सिंह के घर इश्तेहार चिपकाया गया।
इस सन्दर्भ में थानाध्यक्ष मनोज कुमार प्रभाकर ने मीडिया के माध्यम से सभी वारंटियों को यह संदेश दिया कि इश्तेहार चिपकाने के दस दिनों के अंदर सभी वारंटी माननीय न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दे नही तो कुर्की जप्ती की कारवाई की जाएगी।साथ ही थानाक्षेत्र के शराब कारोबारियों,अपराधियो,पंचायत चुनाव में आदर्श आचार संहिता को भंग करने की सोच रखने वाले व त्योहारों के समय मे शांति भंग करने वालो पर पुलिस की पैनी नजर हैं।
मौके पर एसआई विनायक राम , पुलिस सहायक निरीक्षक एएसआई जयप्रकाश सिंह मौजूद रहे ।
यह भी पढ़े
बिहार के राजगीर में बना भारत का अनोखा जू सफारी.
पंडित दीनदयाल उपाध्याय के जन्मदिवस पर विशेष प्रस्तुति
भारत-अमेरिकी रिश्तों पर PM मोदी ने लिखा एक नया अध्याय,कैसे?
फूलवरिया के चलते ही महेंद्रनाथ हाल्ट पर बढ़ी रौनक