प्रॉपर्टी डीलर से एक करोड़ लूटकांड में दो और दलालों को पुलिस ने उठाया
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
बिहार की राजधानी पटना के कंकड़बाग थाने के अशोक नगर रोड नंबर 14बी स्थित रतन कॉम्प्लेक्स स्थित एक रियल एस्टेट कार्यालय में मंगलवार को प्रॉपर्टी डीलर से एक करोड़ की हुई लूट के मामले में पुलिस ने दो और दलालों को उठाया है और उनसे पूछताछ कर रही है. इन लोगों के नाम लक्ष्मी कुमार और विष्णु सिंह बताया जाता है. इन दोनों को पुलिस ने इसलिए उठाया है कि इनकी बात घटना से पहले बदमाशों से हुई थी.
इस मामले में पुलिस ने राज रौशन उर्फ मुकेश गुप्ता उर्फ लाला को गिरफ्तार कर बुधवार को जेल भेज दिया था. लेकिन, इसके साथी अभी भी पकड़े नहीं गये हैं. हालांकि, पुलिस ने सभी की पहचान कर ली है. ये सभी मोकामा, बाढ़, अथमलगोला, खगौल के रहने वाले हैं. पुलिस को इस मामले में बाढ़ निवासी विवेक, अथमलगोला निवासी सौरभ, मोकामा निवासी लुलिया, खगौल निवासी चंदन आदि की तलाश है.
चंदन कार मालिक प्रकाश का भतीजा है. इसने ही अपने चाचा से कार मांगी थी और लूटपाट कर फरार हो गया. इन सभी का सरगना सौरभ है और उसकी दोस्ती चंदन से थी. चंदन ने ही एक करोड़ लूटने की पूरी साजिश रची.बदमाश तीन कारों से आये थे लूटपाट करने पुलिस की जांच में यह बात सामने आयी है कि तीन कारों से बदमाश लूटपाट करने आये थे और घटना को अंजाम देने के बाद फरार हो गये. पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे में दिखी कारों के नंबरों के आधार पर प्रकाश को पकड़ा, लेकिन उसकी किसी प्रकार की संलिप्तता सामने नहीं आयी तो छोड़ दिया.
लेकिन, कार के माध्यम से प्रकाश और फिर मुकेश को उठाया. इसके बाद इस घटना में शामिल तमाम बदमाशों के नाम व पता की जानकारी पुलिस को मिल गयी.लूटपाट करने के बाद बाढ़ में चली शराब-मटन पार्टी सूत्रों के अनुसार लूटपाट के बाद पैसे के बंटवारा करने के लिए बाढ़ स्थित सौरभ के घर पर सभी गये, जहां मटन व शराब की पार्टी हुई. साथ ही काफी तेज आवाज में गाना भी बजाया. इसकी जानकारी ग्रामीणों ने बाढ़ थाना पुलिस को दी. लेकिन, पुलिस के पहुंचने की खबर इन लोगों को मिल गयी और उसी समय सभी वहां से निकल गये.
कंकड़बाग थाने की पुलिस जब सौरभ को खोजते हुए उसके घर पर पहुंची, तो बाढ़ पुलिस को लूटपाट में इन सभी के शामिल होने की जानकारी मिली.खाते में पैसा भेजना चाहते थे, पर मांगा कैश रूपसपुर की अंबिका विहार कॉलोनी निवासी प्रॉपर्टी डीलर अभिषेक कुमार को जगनपुरा का एक प्लॉट पसंद आ गया, तो उन्होंने पैसों को बैंक खाते में ट्रांसफर करने की बात कही. लेकिन, दलाल मुकेश ने एक करोड़ कैश लाने को कहा और बाकी पैसा ट्रांसफर करने पर सहमति जतायी. इसके बाद ही अभिषेक एक करोड़ कैश लेकर पहुंचे.
लेकिन, सभी बदमाश आ धमके और लूटपाट कर फरार हो गये.मुख्य आरोपितों की नहीं मिल रही विशेष जानकारी सूत्रों के अनुसार पुलिस एक करोड़ की लूटपाट में जिन लोगों को खोज रही है, वे भी बिहार छोड़ कर फरार हो गये हैं. साथ ही रुपयोे का आपस में बंटवारा भी कर लिया है. पुलिस इन लोगों से जुड़े लोगों को पकड़ कर पूछताछ कर रही है. लेकिन, मुख्य आरोपितों के संबंध में विशेष जानकारी नहीं मिल पायी है.
सर्च अभियान में मिली पिस्टल, मुखिया पति को भेजा गया जेल पुलिस ने इन लोगों को पकड़ने के लिए बाढ़, अथमलगोला, मोकामा, खगौल में छापेमारी की. लेकिन, ये लोग नहीं मिले. पुलिस ने लूटे गये रुपये की खोज के लिए इनके घर का कोना-कोना खंगाल दिया. लेकिन, रुपये नहीं मिले. लेकिन, विवेक के अथमलगोला स्थित घर से पुलिस ने एक पिस्टल बरामद किया. विवेक की मां उस इलाके की मुखिया हैं. इस मामले में पुलिस ने मुखियापति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. साथ ही विवेक के खिलाफ भी आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है.
यह भी पढ़े
जमीन बेचकर दुल्हन को दिया iphone, चचेरे भाइयों ने मिलकर रच डाला साजिश, जानें पूरा मामला
एसएससी घोटाला: पुलिस के हाथ लगे मास्टरमाइंड, किया चौंकाने वाला खुलासा
शिक्षक से लूट मामले में 3 आरोपी गिरफ्तार
वर्ग 3 से 8 के उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य शुरू।
पुलिस टीम द्वारा जुगराज सिंह उर्फ जोगा हत्याकाण्ड किया सफल अनावरण
अतीत की गोद में सोए तालाब और बावड़ियाँ: बस पानी ही नहीं, कहानियों का खजाना : डॉ. सत्यवान सौरभ