Breaking

सीवान पर राज करने की सपना देखने वाले संजीत को पुलिस ने दिखा दिया औकात

सीवान पर राज करने की सपना देखने वाले संजीत को पुलिस ने दिखा दिया औकात

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

संजीत महतो कट्टा, गोली और गांजा सहित चार साथियों के साथ हुआ गिरफ्तार

सोशल मीडिया पर लाइव आकर सीवान पुलिस को चैलेंज देकर हुआ था वायरल

रुपया लेकर किसी की हत्या कर देना,लूट,रंगदारी के दर्जनों मामले का है आरोपी संजीत महतो

श्रीनारद मीडिया,सीवान (बिहार)

पूरा सीवान जिला पर राज करने और रंगदारी नहीं देने पर पूरे जिले में आग लगाने की खुलेआम चुनौती देने वाले अपराधी को सीवान पुलिस ने उसका औकात दिखा दिया। जिले में दहशत फैलाने के लिए सोशल मीडिया पर लाइव आकर उसने पुलिस पदाधिकारियों सहित जनप्रतिनिधियों को भी गाली दिया था। इस वीडियो को वायरल होने पर सीवान एसपी ने मामले को संज्ञान लिया और कार्रवाई प्रारंभ कर दिया।

जिसका परिणाम हुआ सीवान जिले के दक्षिणांचल क्षेत्र का कुख्यात संजीत महतो/संजीत नोनिया को रघुनाथपुर पुलिस ने STF की मदद से बीती रात को 9 बजे के करीब उसके चार साथियों के साथ गिरफ्तार कर लिया.गिरफ्तार अपराधकर्मी संजीत महतो और इसके चार साथियों के पास से तीन देसी कट्टा,ग्यारह गोली और करीब ढाई किलो गांजा बरामद किया गया है।

इस संबंध में पुलिस अधीक्षक  सीवान  शैलेश कुमार सिन्‍हा ने  प्रेसवार्ता कर गिरफ्तार अपराधियों के बारे में जानकारी दी।  गिरफ्तार अपराधकर्मियों की पहचान 1.संजीत महतो @संजीत नोनिया, पिता जालंधर महतो, ग्राम- कचनार, थाना- सिसवन,2. अंकित कुमार साह,पिता मिथिलेश साह,ग्राम कचनार,थाना सिसवन 3. सुमित कुमार,पिता स्व.बच्चा साह, ग्राम कचनार,थाना सिसवन 4.रैयाज अली पिता हैदर अली ग्राम गभीरार थाना रघुनाथपुर और 5.अरमान अंसारी, पिता हैदर मिया गभिरार थाना रघुनाथपुर सभी सीवान जिला निवासी है।

सोशल मीडिया पर लाइव आकर सीवान जिले को जला देने,जिले के प्रमुख तीन बाजारों चैनपुर,रघुनाथपुर और टारी बाजार से रंगदारी लेने,थानाध्यक्ष को गाली देने वाला दक्षिणांचल का आतंक बनते जा रहा कुख्यात संजीत महतो की गिरफ्तारी से लोगो ने पुलिस को धन्यवाद दिया है। आम लोगों सहित व्‍यवसायिों का कहना है कि पुलिस सक्रियता से अपराधियों को रोज गिरफ्तार कर रही है लेकिन अपराधी जेल जाते हैं और छह माह में बेल पर बाहर आ जाते हैं और दोगुनी ताकत लगा फिर अपराध करने लगते हैं। जिले ही नहीं पूरे बिहार में अपराध पर लगाम लगाने के लिए यूपी पुलिस के तर्ज पर बिहार पुलिस को भी कार्य करना पडेगा तभी शांति का माहौल बनेगा।

यह भी पढ़े

सीवान पुलिस ने जिले में आग लगाने की धमकी देने वाले संजीत महतो सहित उसके चार साथियों को किया गिरफ्तार

सिसवन की खबरें :  बीडीओ ने चलाया स्‍वच्‍छता अभियान

स्वच्छता के लिए श्रमदान कार्यक्रम – 2023

बड़ा काम करने दिल्ली जा रहे हैं…’, 25 करोड़ की लूट में मास्टरमाइंड कौन? लोकेश से उगलवाए जाएंगे ये राज

जीवित पुत्रिका (जितिया) व्रत 6 या 7 को, जाने मुर्हुत और कथा

 फाइनेंस कर्मी  आकाश की गोली मारकर हत्या करने में संलिप्त सभी अपराधकर्मी हुए गिरफ्तार

Leave a Reply

error: Content is protected !!