पुलिस-पब्लिक रिलेशनशिप का बच्चों और ग्रामीणों को पढ़ाया पाठ

पुलिस-पब्लिक रिलेशनशिप का बच्चों और ग्रामीणों को पढ़ाया पाठ

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सीवान(बिहार):

सीवान जिला के बड़हरिया थाना क्षेत्र में बिहार पुलिस सप्ताह के महत बड़हरिया थाने के बीच आम लोगों के पहुंचकर पुलिस और पब्लिक के बीच उत्पन्न खाई को पाटने में जुटी है। इसके मद्देनजर गुरुवार को पीएसआई पंकज कुमार पांडेय के नेतृत्व में पुलिसकर्मी मध्य विद्यालय माधोपुर और उत्क्रमित मध्य विद्यालय बाबूहाता पहुंचे।

जहां बच्चों और ग्रामीणों को पुलिस-पब्लिक के बीच बेहतर रिलेशन का पाठ पढ़ाया।पीएसआई पंकज पांडेय ने बच्चों का आह्वान करते हुए कहा कि जीवन में आगे बढ़ने के लिए नियम-कानून का पालन करना आवश्यक है। यही अनुशासन है। उन्होंने कहा कि डरना नहीं है। पुलिस आम लोगों का मित्र है और कानून तोड़ने वालों के लिए खिलाफ है। पुलिस आमजनों का सहयोगी है। पुलिस कर्मी इसी समाज के हैं।

उन्होंने कहा कि हम भी आपके ही घर-परिवार के हैं। पुलिस और पब्लिक दोनों भाई हैं। यदि आपके पास किसी प्रकार की समस्या है तो हम उसकी हरसंभव निदान आपके भाई बनकर करेंगे। यदि आपलोगों को भी पुलिस की कार्यशैली से संबंधित कोई शिकायत हो तो हमें खुलकर बताएं।

इस मौके पर हेडमास्टर मो मसलेहुद्दीन,राजेश गिरि, कृष्णा राम,गुफरान हसन हादी, प्रेमशंकर सिंह, विद्या राम,वसीम अहमद, अनिल सिंह,महताब अली, रिजवान मुस्तफा आदि मौजूद थे।

यह भी पढ़े

क्या देश में खेती-किसानी की दशा बदलने वाली है?

क्या देश में नगरीय निकायों की वित्तीय सेहत संकट में है?

भ्रष्टाचार के साथ संगठित आपराधिक तंत्र का संगम हो गया है,कैसे?

Leave a Reply

error: Content is protected !!