उत्पाद थाना में नाच गाना और शराब पार्टी पर पुलिस का छापा, इंस्पेक्टर,दारोगा और सिपाही गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, छपरा (बिहार):
सीएम नीतीश कुमार के आदेश पर लागू पूर्ण शराबबंदी कानून को सफल बनाने की सबसे बड़ी जिम्मेवारी मद्य निषेध एवं उत्पाद विभाग और बिहार पुलिस की है, लेकिन सारण जिले के मशरक थाने में पुलिसकर्मी ही शराब पार्टी करते पाये गये। उत्पाद थाना में शराब पार्टी और नाच गानें करते हुए पुलिस पदाधिकारी और कर्मियों पर छापेमारी कर तीन को गिरफ्तार कर लेने का मामला सामने आया। कारवाई सारण एसपी डॉ कुमार आशीष के द्वारा दिए निर्देश पर मशरक डीएसपी अमरनाथ के नेतृत्व में की गयी।
जिसमें सीओ सुमंत कुमार,इंस्पेक्टर अशोक कुमार सिंह और थानाध्यक्ष अजय कुमार, अपर थानाध्यक्ष अशोक कुमार के साथ भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहें। बताया जाता है कि गिरफ्तार सभी पुलिसकर्मी पकड़ी गयी शराब के साथ उत्पाद विभाग के थाने में ही शराब पार्टी कर रहे थे। गिरफ्तार में उत्पाद इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष सुनिल कुमार,दारोगा कुंदन कुमार और सिपाही संतोष कुमार हैं। आपको बता दें कि उत्पाद थाना में पदाधिकारियों और पुलिस कर्मियों की मौजूदगी में महिला डांसर बुलाकर नाच गाना और शराब पार्टी का आयोजन किया जा रहा था उसी दौरान पुलिस पदाधिकारी और जवान शराब पीकर डांस कर रहे थे। किसी अज्ञात शख्स के द्वारा एसपी को सूचना दी गई।
इस मामले की सूचना जैसे ही सारण के एसपी डॉ कुमार आशीष को मिली कि डीएसपी मशरक अमरनाथ के नेतृत्व में विशेष टीम ने थाने में छापेमारी की , वहीं छापेमारी के लिए पहुंची पुलिस बल को देख दारुबाज पुलिस जवान और पदाधिकारी इधर उधर भागने लगे और कुछ छत से कूद फरार हो गये पर पुलिस ने मौके से तीन उत्पाद पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार किया। ब्रेथ एनालाइजर टेस्ट में दारोगा कुंदन कुमार और सिपाही संतोष कुमार के शराब पीने की पुष्टि हो गई।
इसके बाद सभी तीनों पुलिसकर्मियों को मशरक थाने के हाजत में बंद कर दिया गया है। मौके 5 लीटर अंग्रेजी बरामद की गई। ऐसी संभावना है कि उत्पाद थाने में जब्त शराब का सेवन पुलिसकर्मियों द्वारा किया जा रहा था। डीएसपी अमरनाथ ने बताया कि गिरफ्तार पर प्राथमिकी दर्ज कराते हुए न्यायालय भेज दिया गया वहीं उत्पाद थाने में लगें सीसीटीवी कैमरे की फुटेज की जांच-पड़ताल की जा रही है। वहीं जांच-पड़ताल के बाद विधि सम्मत कारवाई की जाएंगी। वहीं उन्होंने बताया कि इस मामले में मशरक थाना मे कांड संख्या 21/25 दर्ज की गयी हैं इसमें 6 उत्पाद पुलिस कर्मियों पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। वहीं घटना के बाद जिले से लेकर राज्यस्तरीय उत्पाद के अधिकारियों ने उत्पाद थाना पहुंच जांच पड़ताल की और फिर मशरक थाने के हाजत में बंद तीनों से भी पूछताछ की।
महिला डांसरों को भी बुलाया था
घटना को लेकर आसपास के लोगों ने बताया गया कि देर रात थाने में नर्तकियों को भी बुलाया गया था और बार डांसरों के साथ यहां शराब भी परोसा जा रहा था। स्थानीय लोगों की माने तो यहां आए दिन ऐसी पार्टी चलती थी। वहीं सूत्रों ने बताया कि डांस और शराब पार्टी में स्थानीय आधा दर्जन लोगों की उपस्थिति थी उसी में किसी शख्स ने सूचना दी होंगी। एसपी कुमार आशीष ने बताया कि बिहार में पूर्ण शराबबंदी लागू है और पुलिसकर्मियों को शराब नहीं पीने की शपथ दिलाई जाती है। पुलिस विभाग के किसी भी कर्मचारी या अधिकारी के अनैतिक कार्य में शामिल होने पर पब्लिक द्वारा दी गई सूचना का सत्यापन किया जाता है और गिरफ्तारी तक की कार्रवाई की जाती है और इस मामले को लेकर पहले से ही गाइडलाइन जारी है।
मशरक कांड के बाद खुला था उत्पाद
उन्होंने बताया कि इस मामले में आगे जांच जारी है।जांच में जो भी विधि सम्मत कार्रवाई होगी पुलिसकर्मियों पर किया जाएगा। फिलहाल उनसे पूछताछ की जा रही है। गौरतलब है कि मशरक वही इलाका है जहां हाल के दिनों में शराब से बड़ी संख्या में मौत की घटनाओं के बाद वहां उत्पाद विभाग ने अपना थाना खोला था। वहीं अब इस थाने के पुलिसकर्मी खुद ही शराब पीने में लिप्त पाए गए हैं, जिसे लेकर कई सवाल खड़े हो रहे हैं।
एसपी ने दी चेतावनी,नीति का पालन नहीं करने पर होगी कार्रवाई
सारण जिला पुलिस के द्वारा जीरो टॉलरेन्स नीति का पालन करते हुए अवैध कार्य करने वाले पदाधिकारी/कर्मी के विरूद्ध कठोर कार्रवाई आगे भी की जाएगी तथा उत्कृष्ट कार्य करने वाले पदाधिकारी/कर्मी को पुरस्कृत किया जाएगा। आमजनो से अनुरोध है कि अवैधानिक कार्य करने वाले पदाधिकारियों/कर्मियों के संबंध में हमें सूचना अवश्य प्रदान करें।
यह भी पढ़े
25 जनवरी को शहीद सकलदेव सिंह की पुण्यतिथि उनके गांव में मनाई जाएगी
ICFAI University, Sikkim ने की 2025 शैक्षणिक वर्ष के लिए प्रवेश की घोषणा
अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ जन सुराज में शामिल हुई भाजपा नेत्री अर्चना चंद्र
प्रगति यात्रा पर सहरसा पहुंचे सीएम नीतीश कुमार