नालंदा में जुआ और शराब पार्टी में पुलिस की रेड, वार्ड पार्षद समेत 6 लोग गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
शराबबंदी वाले बिहार के नालंदा जिले में आए दिन लोग शराब पीते और जुआ खेलते हुए पकड़े जा रहे हैं। इन कारनामों में जनप्रतिनिधि भी पीछे नहीं हैं। सोहरसराय थाना पुलिस ने हाल ही में जुआरियों के एक अड्डे पर छापेमारी करते हुए 6 लोगों को पकड़ा है। इनमें एक वार्ड पार्षद भी शामिल है। सभी लोग बंद कमरे में जुआ और शराब पार्टी कर रहे थे।
बता दें कि दो हफ्ते पहले ही बिहार थाना पुलिस ने अस्थांवा के जेडीयू प्रखंड अध्यक्ष सीताराम प्रसाद समेत 14 लोगों को जुआ खेलते और शराब के साथ गिरफ्तार किया था। इसके बाद जेडीयू ने उन्हें पार्टी से बर्खास्त कर दिया था।सोहसराय थानाध्यक्ष राजमणि ने बताया कि कई दिनों से सूचना मिल रही थी कि आशा नगर स्थित पानी टंकी के ऑपरेटर रूम में आए दिन जुआ और शराब पार्टी की जाती है।
इसी सूचना पर छापेमारी की गई, जहां से बिहारशरीफ नगर निगम के वार्ड संख्या 6 के वार्ड पार्षद विवेक कुमार विक्की समेत आधा दर्जन लोगों को अंग्रेजी शराब, ताश के पत्तों और 15,000 रुपये नगद के साथ गिरफ्तार किया गया उन्होंने बताया कि पूछताछ में वार्ड पार्षद एवं अन्य लोगों ने आए दिन दोस्तों का साथ यहां जुआ और शराब की पार्टी करने की बात स्वीकार की है।
गिरफ्तार लोगों के पास से दो बोतल अंग्रेजी शराब, 8 मोबाइल और नगद बरामद हुए हैं। गिरफ्तार लोगों में वार्ड पार्षद विवेक कुमार विक्की के अलावा संजीव कुमार, विक्रांत कुमार ,सूरज शर्मा, ऋषि कुमार और मो तारिकूल शामिल हैं। छापेमारी टीम में थाना अध्यक्ष राजमणि, दारोगा संजय राम, अलीम अंसारी, अंशु माला, टुनटुन चौधरी, राम इकबाल यादव, जमादार नंदकुमार सिंह ,विशेश्वर कुमार एवं राजकुमारसिंह शामिल रहे।
इससे पहले 11 सितंबर को भी बिहार थाना पुलिस ने अंबेर चौक के पास एक मकान पर छापेमारी की थी। वहां से जेडीयू के तत्कालीन प्रखंड अध्यक्ष सीताराम प्रसाद समेत 14 लोगों को गिरफ्तार किया गया था। उनके पास से 14 मोबाइल फोन, 9 मोटर साइकिलें, 2.88 लाख रुपये कैश, भारी मात्रा में शराब और अन्य संदिग्ध सामान बरामद हुए थे।
यह भी पढ़े
बिहार में अभी होती रहेगी झमाझम बारिश,क्यों?
छपरा में बहला फुसलाकर नाबालिग से रेप करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार
बिहार के मधेपुरा में यूपी की शिक्षिका ने की आत्महत्या,क्यों?
मानपुर के जगदीशपुर में महिला को अपराधियों ने मारी गोली, हालत गंभीर
बिहारी छात्रों के बंगाल आकर परीक्षा देने पर क्यों की गई मारपीट?