सेक्स रैकेट की सूचना पर पुलिस ने मारा छापा, 5 युवक और 3 युवतियां रेस्ट हाउस से पकड़ी गई
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
बिहार के मधुबनी में पुलिस की छापेमारी के दौरान ने एक रेस्ट हाउस से तीन युवती और पांच युवक को गिरफ्तार किया है. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी, जिसके आधार पर ये छापेमारी की गई. मामला बेनीपट्टी थाना क्षेत्र के अनुमंडल कार्यालय के जेल के पास का है. सदर डीएसपी राजीव कुमार और बेनीपट्टी डीएसपी नेहा कुमारी के द्वारा संयुक्त रूप से छापेमारी की गई.मधुबनी में रेस्ट हाउस में छापेमारी: पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी करते हुए रामा रेस्ट हाउस के संचालक लालू यादव समेत आठ लोगों को हिरासत में लिया है.
वहीं कार्वाई करते हुए फिलहाल रेस्ट हाउस को सील कर दिया गया है.
आपत्तिजनक स्थिति में युवक-युवतियां: बेनीपट्टी डीएसपी नेहा कुमारी ने बताया कि बैंक लूट कांड में धाराएं आरोपी से पूछताछ के दौरान उन्होंने बताया था वो लोग रामा रेस्ट हाउस बेनीपट्टी में ठहरे हुए थे इसी को लेकर यह छापेमारी की गई. इसे लेकर सदर डीएसपी राजीव कुमार के साथ संयुक्त रूप से छापेमारी की गई. पुलिस की टीम जब रेस्ट हाउस पहुंची तो वहां आपत्तिजनक स्थिति में युवक और युवतियों को दबोचा गया.
साथ ही रेस्ट हाउस के संचालक को भी गिरफ्तार कर लिया गया है
.एक बैंक लूट कांड के आरोपी से पूछताछ की जा रही थी जिसमें उसने बताया कि वो लोग बेनीपट्टी थाना क्षेत्र के अनुमंडल कार्यालय के जेल के पास रामा रेस्ट हाउस में ठहरे थे. इसे लेकर सदर डीएसपी राजीव कुमार के साथ संयुक्त रूप टीम बनाकर छापेमारी की गई. छापेमारी के दौरान रेस्ट हाउस से आपत्तिजनक स्थिति में तीन युवती और पांच युवकों को गिरफ्तार किया गया. साथ में संचालक को भी गिरफ्तार किया गया है.
नेहा कुमारी, बेनीपट्टी डीएसपी
यह भी पढ़े
किसान के बेटे की हत्या कर भाग रहे बदमाश को लोगों ने पीट-पीटकर मार डाला
नेपाली तस्कर को खुनुवा पुलिस ने रुपये के साथ किया गिरफ्तार
गुरुगोष्ठी में पोषक क्षेत्र के बच्चों का शत-प्रतिशत नामांकन पर बल
प्रखंड समन्वय समिति की बैठक में विकास योजनाओं को गति देने पर चर्चा
कृष्णा जल विवाद और अंतर-राज्य नदी जल विवाद अधिनियम (ISRWD)-1956 क्या है?
पांच साल बेमिसाल युवा क्रांति रोटी बैंक का पांचवा वार्षिकोत्सवमना धूमधाम से मना
रघुनाथपुर : पैक्स अध्यक्ष कुशहरा ने धर्म गुरुओं को किया सम्मानित
घरेलू कलह से ऊब कर बच्चों संग आत्महत्या का प्रयास!
विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस क्यों मनाया जाता है?