पुल‍िस ने छापेमारी कर सेक्‍स रैकेट का किया पर्दाफाश, आपत्त‍िजनक हालत में म‍िलीं तीन महिलाएं

पुल‍िस ने छापेमारी कर सेक्‍स रैकेट का किया पर्दाफाश, आपत्त‍िजनक हालत में म‍िलीं तीन महिलाएं

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

वाट्सएप चैट्स से ग्राहकों से होती थी डील

श्रीनारद मीडिया, सेंट्रल डेस्‍क:

मध्य प्रदेश की छतरपुर पुलिस ने सेक्स रैकेट के ठिकाने पर रेड मारते हुए तीन महिलाओं को आपत्तिजनक हालत में पकड़कर इस रैकेट का भंडाफोड़ किया है. मौके से पुलिस को 3 महिलाएं एवं 3 पुरुष मिले जिनको गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश करते हुए आगे की जांच शुरू कर दी है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, सिविल लाइन थाना क्षेत्र के दुर्गा कॉलोनी में बने एक मकान पर छापामार कार्रवाई की गई जिसमें सेक्स रैकेट का खुलासा हुआ है.

मौके से पुलिस ने एक कार, कुछ अश्लील फोटोग्राफ एवं मोबाइल जप्त किये हैं जिसमें ग्राहकों को लड़कियों की भेजे जाने वाली फोटो, चैटिंग एवं अकाउंट डिटेल म‍िली हैं. इस सामान से यह अंदेशा लगाया जा रहा है कि देह व्यापार का यह कारोबार ऑनलाइन ट्रांजेक्शन के माध्यम से किया जाता था जिसकी अब पुलिस गहराई से जांच कर रही है. जिन भी व्यक्ति को वाट्सएप के माध्यम से अकाउंट नंबर भेजा गया और जिनके द्वारा खातों में पैसे डाले गए, उनकी बैंक डिटेल निकाली जा रही है जिससे यह स्पष्ट हो जाएगा कि इस कारोबार में लड़कियों की सप्लाई कहां-कहां होती थी. पकड़ी गई लड़क‍ियां मुंबई जैसे महानगरों से आई हुई हैं.

डीएसपी शशांक जैन ने बताया क‍ि सिविल लाइन थाना अंतर्गत दुर्गा कॉलोनी से लगातार शिकायत आ रही थी एक महिला एकांत में अपने मकान से लगातार सेक्स रैकेट चला रही है जिसकी जांच करने पर यह मामला लगभग सही पाया गया जिस पर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में टीम गठित की गई जिसमें सीएसपी, डीएसपी महिला प्रकोष्ठ, डीएसपी एजेके और सिविल लाइन टीआई द्वारा एक टीम बनाई गई टीम द्वारा दबिश दी गई. वहां पर तीन महिलाएं आपत्तिजनक स्थिति में तीन पुरुषों के साथ पाई गई थीं.

यह भी पढ़े

मोदी सरकार के सात वर्ष पूरा होने पर भाजयुमो ने किया रक्‍तदान शिविर

महिषी के विधायक गुंजेश्वर साह को मातृ शोक

इंटरनेशनल वैश्य फेडरेशन द्वारा हिंदी पत्रकारिता दिवस की दी गयी बधाई

गिट्टी लदी ट्रक के पलटने से घर में सोए युवक की मौत 

लोक कल्याण अमंगल निवारणार्थ : युवाओं ने किया अखण्ड रामचरित मानस पाठ का आयोजन

हृदय गति रुकने से सेवानिवृत्त शिक्षक का निधन

Leave a Reply

error: Content is protected !!