होटल में पुलिस ने छापेमारी कर 185 लीटर देशी शराब के साथ धंधेबाजों को धर दबोचा
श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर, सारण (बिहार):
अमनौर सोनहो मुख्य पथ के बीच ख़ोरी पाकर गोविंद सामुदायिक भवन के निकट एक होटल में पुलिस ने छापेमारी कर भारी मात्रा में देशी शराब बरामद किया।थाना अध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि होटल के आर में शराब बेची जा रही थी।
गुप्त सूचना पर पुलिस ने छापेमारी कर शराब के साथ होटल संचालक को गिरफ्तार कर लिया गया।गिरफ्तार होटल संचालक ख़ोरी पाकर गोविंद गाँव के गुड्डू प्रसाद दूसरा संजीव प्रसाद बताया जाता है।लिट्टी मिट के होटल में चोरी छिपे शराब बेची जा रही थी।
पुलिस ने होटल से 185 लीटर देशी शराब व एक बाइक बरामद करने की बात कही।शराब माफियाओं के अड्डो पार पुलिस के लगातार छापेमारी से धंधेबाजों में हड़कम्प है।पुलिस ने बताया कि अबैध रूप से शराब बिक्री के मामले में प्राथमिकी दर्ज कर दोनों होटल संचालको को छपरा जेल भेज दिया।
यह भी पढ़े
मतदाता सूची का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य को लेकर बीएलओ को दी गई प्रशिक्षण
मशरक में दुर्गा पूजा को लेकर पुलिस चौकस, किया फ्लैग मार्च
बिहार में तीन किलो चांदी के साथ दो गिरफ्तार, वैशाली लूटकांड मामले में बड़ा खुलासा
सीवान डीएम ने गुठनी सीमा पर बने चेक पोस्ट का किया औचक निरीक्षण, जवानों पर हुआ शोकॉज
गुठनी प्रखंड मुख्यालय में जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित कर राज्य सरकार के योजनाओं की दी गयी जानकारी