भारी मात्रा में पुलिस ने कच्चा स्प्रिट किया बरामद, धंधेबाज फरार
श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर, सारण (बिहार):
सारण जिले के अमनौर थाना क्षेत्र के बसंतपुर बंगला पंचायत स्थित मधुबनी गांव एक बगीचे में छुपाए गये भारी मात्रा में कच्चा स्प्रिट पुलिस ने किया बरामद।थाना अध्यक्ष पिन्टू कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना से पता चला कि मधुबनी गांव में शराब धंधेबाजों का सक्रियता बढ़ गई है।
भारी मात्रा में स्प्रिट छुपाए जाने की सूचना पर मंगलवार की रात्री पुलिस ने बताए गए ठिकानों पर दल बल के साथ छापेमारी किया।पुलिस के आने की भनक लगते ही धंधेबाज घर छोड़ फरार हो गया।
पुलिस ने एक बगीचे से दो नीला ड्राम बरामद किया।जिसमें कच्चा स्प्रिट पाया गया।दोनों ड्राम में 400 लीटर शराब होने की बात कही गई।पुलिस ने बताया कि दो धंधेबाजों के बीरुद्ध अबैध शराब भंडारण करने बेचने के मामले में प्राथमिकी दर्ज कर करवाई शुरू कर दिया है।
यह भी पढ़े
रक्षा मंत्रालय के पुर्व संयुक्त निदेशक प्रो सत्यदेव राय से किया औपचारिक मुलाकात
14 फरवरी पुलवामा आतंकी हमला // स्मृति दिवस
14 फरवरी बसंत पंचमी या श्रीपंचमी
किशनगंज सफाईकर्मी हत्याकांड मामले में मुख्य आरोपी चंदन गिरफ्तार, पुलिस ने अररिया से दबोचा
विशिष्ट मन्त्र से सरस्वती माँ का पूजन करें?