अपहृत चालक को पुलिस ने 3 घंटे में किया बरामद, दो गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
जमुई में आरोपियों द्वारा दुर्घटनाग्रस्त कार के चालक के अपहरण की सूचना के बाद पुलिस द्वारा की गई त्वरित कार्यवाई में अपहृत दुर्घटनाग्रस्त कार के चालक को तीन घण्टे का अंदर बरामद कर दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
घटना से संबंध में जानकारी देते हुए झाझा एसडीपीओ राजेश कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र से राष्ट्रीय उच्च पथ 333 ए सोनो-खैरा मार्ग के बलथर पुल के समीप एक आल्टो व एक अन्य कार की टक्कर हो गई। टक्कर के बाद दूसरे कार के मालिक व चालक के साथ मारपीट की गई।
चालक का अपहरण करते हुए एक लाख की फिरौती मांगी गई। मामले की सूचना मिलते ही अपहृत कार चालक को सोनो पुलिस ने महज तीन घंटे के भीतर सकुशल बरामद कर लिया। साथ ही इस मामले में दो आरोपी को भी गिरफ्तार किया है।
उन्होंने बताया कि शुक्रवार की रात 10:30 बजे सोनो पुलिस को सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के बलथर पुल के समीप एक आल्टो व एक अन्य कार में टक्कर हो गई। घटना के बाद दूसरे कार के मालिक गुंजन अग्रवाल व उसके चालक ललिन कुमार के साथ चार-पांच लोगों ने गाली गलौज व मारपीट किया।
पीड़ित के द्वारा जब इसका विरोध किया गया तो उन लोगों ने चालक ललिन कुमार को जबरदस्ती अपने साथ गाड़ी में बैठाकर अपहरण कर लिया और एक लाख फिरौती मांगी। पैसा नहीं देने पर चालक की जान मारने की धमकी दी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस कार्रवाई में जुट गई। पुलिस अधीक्षक,जमुई चंद्र प्रकाश के निर्देश पर एसडीपीओ झाझा के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया।
पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कांड के अप्राथमिक अभियुक्त खैरा थाना क्षेत्र के केंदुआ के गौतम कुमार उर्फ छोटू व संतोष सिंह को गिरफ्तार किया गया व अपहृत चालक ललिन कुमार को सकुशल बरामद कर लिया गया। एसडीपीओ ने बताया कि मामले में एक आल्टो कार, एक बाइक व दो मोबाइल भी जब्त किया गया है। इस अभियान में पुअनि सह अपर थानाध्यक्ष मनकेश्वर प्रसाद, पुअनि विशाल कुमार सिंह, पुअनि मुनेश्वर सिंह, जिला तकनीकी सेल के कर्मी व थाना के सशस्त्र बल व चालक को शामिल रहे।
यह भी पढ़े
शतचण्डी महायज्ञ को लेकर पञ्चाङ्ग पूजन के साथ हुआ ध्वजारोहण
अब आपको किराए पर मिल जाएगी बीवी’, बस करना होगा यह कार्य
अजीबोगरीब परंपरा, प्रेग्नेंट पत्नी को कंधे पर रखकर धधकते कोयले पर चलता है पति, जानें वजह
सीवान के विकास के लिए एग्रोबेस्ड इंडस्ट्री पर बढ़े फोकस: अभिषेक प्रकाश