सीवान शुक्ल टोली हनुमान मंदिर से चोरी हुई मुकुट व कवच कौड़ियां से पुलिस ने किया बरामद
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार )
सीवान जिले के भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के कौड़ियां गांव स्थित मलमलिया नहर के किनारे एक झोपड़ीनुमा मकान से गुरुवार
के सुबह भगवानपुर पुलिस के सहयोग से नगर थाना सिवान ने छापेमारी कर एक आर्केस्ट्रा संचालक के यहां से जमीन खोद कर बरामद किया । बुधवार की रात सिवान शुक्ला टोली के प्रसिद्ध हनुमान मंदिर से चोरी गई हनुमान जी चांदी कि मुकुट तथा कवच को बरामद कर लिया । पुलिस के इस
करवाई से पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है । थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि
नगर थाना सिवान इंस्पेक्टर जय प्रकाश पंडित के नेतृत्व में पहुंची पुलिस भगवानपुर थाना के
ए एस आई राम विलास राय व दल बल ने मुकुट चोरी के आरोप में सिवान शहर से गिरफ्तार दो अपराधियों के निशानदेही पर कौड़ियां निवासी भरत सिंह के जमीन पर झोपडी बना रह रहे
आर्केस्ट्रा संचालक के घर में छापेमारी कर घर के अंदर खुदाई कर चोरी गई मुकुट तथा कवच
को बरामद किया । इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं होने की खबर है । बरामद किए गए मुकुट व कवच को सिवान टा उन थाना की पुलिस अपने साथ ले गई। गुरुवार की सुबह मलमलिया नहर पर पुलिस को देख आसपास के लोग भी जुट गए। छापेमारी करने आई पुलिस आर्केस्ट्रा संचालक भरत सिंह एवं फिरोज आलम को तलाश रही थी, जो मौके से नदारद थे। पुलिस ने झोपड़ी में रह रही नर्तकियों रिजवाना व लाली से पूछताछ की। फिरोज आलम की पत्नी रिजवाना ने बताया कि सिवान से पुलिस दो लोगों आशीष व बिट्टू को अपने साथ लेकर आई थी, जो हमलोगों से पूर्व से परिचित हैं। वे दोनों गुरुवार को सुबह होते ही बाइक से यहां आए थे और झोले में रखकर लाए समान को झोपड़ी के अंदर जमीन में गाड़कर चले गए। उनलोगो के जाने के बाद दोनों को पुलिस लेकर यहां आई थी और समान को बरामद कर अपने साथ ले गई। स्थानीय लोगों के अनुसार आर्केस्ट्रा संचालकों के यहां अपराधियों का शरणस्थली और आयाशी का अड्डा भी बना हुआ है ।
यह भी पढ़े
अंग्रेजों के बनाये 134 साल पुराने कानून को बिहार ने बदला.
सारण में अब तक 18 हजार से अधिक वरिष्ठ नागरिकों को लगा कोविड-19 का टीका
कैसे 18 मार्च 1974 को पड़ी, जेपी आंदोलन की नींव?
बंगाल में BJP ने तीसरी लिस्ट में 148 नामों का ऐलान किया, इनमें 8 मुस्लिम.