पूर्व मंत्री विक्रम कुंवर के कांग्रेस नेता पर लगाये गये आरोप को पुलिस ने किया खारिज
राजनीतिक प्रतिद्वदिता को लेकर पूर्व मंत्री ने लगाये आरोप
कांग्रेस नेता ओमप्रकाश मिश्रा ने कहा मेरी लोकप्रियता से घबराये हैं पूर्व मंत्री
श्रीनारद मीडिया, प्रकाश चन्द्र द्विवेदी, रघुनाथपुर, सीवान (बिहार)
बिहार सरकार के पूर्व मंत्री व रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के फुलवरिया निवासी विक्रम कुंवर ने नगर थाना में आवेदन देकर उनके मोबाईल पर रविवार को दोपहर के 2 बजकर 21 मिनट पर किसी अज्ञात शख्स का मोबाइल नंबर 9334383038 से पूर्व मंत्री के मोबाइल नंबर 9934039970 पर एक फोन आया।
पुलिस ने त्वरित कारवाई करते हुए मामले की जांच किया तो यह मोबाईल नंबर सराय ओपी क्षेत्र के मटुक छपरा निवासी व पचरूखी प्रखंड के पूर्व उप प्रमुख और कांग्रेस के उपाध्यक्ष ओमप्रकाश मिश्रा का निकला। पुलिस ने जांच में पाया कि श्री मिश्रा जिला शांति समिति के सदस्य भी है। पूर्व मंत्री विक्रम कुंवर और ओमप्रकाश मिश्रा के बीच गत दिनों रेडक्रॉस के चुनाव में किसी मुददे पर मतभेद हुआ था। पुलिस ने जांच में धमकी देने, रंगदारी मांगने की पुष्टि नहीं किया है। प्रथम नजर में यह राजनीतिक प्रतिद्वंदिता का मामला कहा है। पुलिस इस संबंध में आगे की कार्रवाई कर रही है।
वहीं इस संबंध में ओमप्रकाश मिश्रा ने कहा कि मेरे उपर लगाया गया आरोप बेबुनियाद है। जिले के जनता जानती है कि ओमप्रकाश मिश्रा अपराधी नहीं है न ही इस तरह के व्यवहार किसी से करते हैं। मेरे व्यवहार और समाज में बढती मान मार्यदा को धूमिल करने के लिए मुझ पर इस तरह का आरोप लगाया गया है। उन्होने कहा मेरी लोकप्रियता से पूर्व मंत्री घबराये हुए है जिससे इस तरह के झूठा आरोप लगाये हैं। मुझे कानून और पुलिस प्रशासन पर विश्वास है। सत्य परेशान हो सकता है पराजित नहीं।
यह भी पढ़े
सिसवन की खबरें : करेंट लगने से युवक अचेत हो गया
Raghunathpur: मधनिषेध थानाध्यक्ष के नेतृत्व में भारी मात्रा में शराब किया गया बरामद
मोहनपुर SHO नंदकिशोर यादव हत्याकांड:एक और अपराधी गिरफ्तार, जिला एसआईटी ने हैदराबाद से किया अरेस्ट
हसनपुरा के सिमी ज्वेलर्स से लुटे गये 68 लाख के आभूषण मामले में दो बदमाश गिरफ्तार
ऑटो में किया सफर, ड्राइवर ने मांगा किराया तो तान दी पिस्टल
चांद पर होने वाली है रात… एक-दो दिन में सुला दिए जाएंगे विक्रम और प्रज्ञान, ISRO चीफ का खुलासा
सारण: दरियापुर पुलिस ने दो अपराधियों को पकड़ा, आग्नेयास्त्र बरामद