लवकुश हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा, दो गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
मोतिहारी जिले के हरसिद्धि थाना क्षेत्र के घीवाढार पंचायत के गोविंदापुर पासवान टोली के युवक लवकुश पासवान के हत्या मामले का पुलिस ने उद्भेदन करते हुए हत्या में शामिल दो युवको पकड़ा है। पकड़े गये युवक गोविंदापुर के लक्ष्मण पासवान का पुत्र सोनू व बाबूलाल प्रसाद का पुत्र सोनेलाल पासवान है।
अरेराज डीएसपी रंजन कुमार ने बताया कि 14 जनवरी को गोविंदापुर निमिया माई स्थान के समीप नहरी से लवकुश का शव गड्ढे से खोदकर निकाला गया था।एसपी स्वर्ण प्रभात के निर्देश पर गठित एसआईटी ने मामले का उद्भेदन कर लिया है,पासवान टोली के एक महिला के साथ पन्नालाल प्रसाद को अवैध संबंध बनाते लवकुश ने देख लिया था।
गांव में हल्ला न हो, इसके लिए पन्नालाल ने अपने भाई सोनेलाल व लवकुश के जिगरी दोस्त सोनू के साथ मिलकर उसकी हत्या कर शव को गड्ढे में गाड़ दिया। लवकुश के हत्या के बाद 31 दिसंबर को पन्नालाल शराब मामले में पकड़ा गया। जिसे पुलिस न्यायिक हिरासत में भेज दी है,उन्होंने बताया कि पुलिस जेल में बंद पन्नालाल को रिमांड पर लेगी।
छापेमारी टीम में अरेराज सर्किल इंस्पेक्टर पूर्णकाम सामर्थ, थानाध्यक्ष सर्वेंद्र कुमार सिन्हा, दारोगा रविरंजन कुमार सहित पुलिस बल के जवान शामिल थे। उल्लेखनीय है, कि 20 दिसंबर से ही लवकुश घर से लापता था। शव मिलने पर उसकी विधवा मां मुन्नी देवी ने थाना में आवेदन देकर एफआईआर दर्ज कराई थी। पकड़े गए दोनो आरोपी को पुलिस न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
यह भी पढ़े
सनातन धर्म में पत्नी को अर्द्धागिनी क्यों कहा जाता है?
डीजीपी ने जारी किया आदेश, पदधारक वर्दी पहन कर ही आएं पुलिस मुख्यालय, अन्यथा..
20 रुपये में 4 महीने एक्टिव रहेगा सिम, Jio, Airtel, BSNL और Vi यूजर्स की टेंशन हुई खत्म
कोटा में आत्महत्या करने वाली छात्रा कृति ने अपने सुसाइड नोट में क्या लिखा था ? पढ़े
सिधवलिया की खबरें : टोंका फंसा बिजली जला रहे सोलह लोगों पर प्राथमिकी दर्ज
सोशल मीडिया पर हथियार लहराने वाला युवक गिरफ्तार, पुलिस ने 4 घंटे में दबोचा
देवी प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ को लेकर शोभा यात्रा के साथ हुई जलभरी, पूरा इलाका भक्तिमय